• Mon. Dec 1st, 2025

    Uttarakhand News: धामी कैबिनेट ने अहम प्रस्तावों पर लगाई मुहर, जानिए

    उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र (uttarakhand budget 2025) से पहले बुधवार को धामी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठका हुई, जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा और निर्णय लिया गया।बैठक में राज्य सड़क सुरक्षा नीति 2025 को मंजूरी दी गई, साथ ही वनाम्नि प्रबंधन नीति के तहत वन पंचायतों और मंगल दलों को प्रोत्साहन राशि देने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगी। इसके अलावा, लैंड बैंक बनाने की स्वीकृति दी गई, जिसके तहत दो टाउनशिप के लिए लैंड बैंक तैयार किया जाएगा, खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में सुनियोजित टाउनशिप विकसित करने के उद्देश्य से।राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर, धामी सरकार ने एक अहम कदम उठाया है। इसके तहत पर्वतीय क्षेत्रों में वाहनों की जांच को सरल बनाने के लिए एआरटीओं के 11 नए पद सृजित करने का प्रस्ताव रखा गया है, जिनमें 50 प्रतिशत पद पदीवति से और 50 प्रतिशत पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे। इसके साथ ही, सरकार पर्वतीय मागों पर अनुबंधित बस परमिट को खत्म करने की योजना बना सकती है, और परिवहन निगम अपनी बसें संचालित करेगा, जिसके लिए नई बसों की खरीद की जाएगी। इस फैसले पर कैबिनेट जल्द ही निर्णय लेगी।इसके अतिरिक्ता, सड़क सुरक्षा नीति और एक्ट पर भी कैबिनेट में विचार किया गया, जो विधानसभा पटल पर रखा जाएगा। इसके तहत हर दुर्घटना की गहन जांच की जाएगी और हादसे के कारणों के आधार पर संबंधित विभागों और अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। जैसे खराब सड़क और सुरक्षा उपायों के लिए लॉक निर्माण विभाग, ड्रिंक एंड ड्राइव के मामलों के लिए स्थानीय पुलिस और यातायात पुलिस, ओवरलोडिंग और अनफिट वाहनों के मामलों में परिवहन विभाग जिम्मेदार होगा।कैबिनेट की बैठक में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट, भू-कानून में संशोधन और पेपरलेस व वर्चुअल रजिस्ट्री का प्रस्ताव भी चर्चा के लिए रखा जा सकता है। इन निर्णयों से राज्य की कानून व्यवस्था, सड़क सुरक्षा और विकास को और मजबूत करने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *