• Mon. Dec 1st, 2025

    उत्तराखंड की पुलिस उपाधीक्षक अनुषा बडोला का अमेरिका में IVLP प्रोग्राम में चयन, मुख्यमंत्री ने दी बधाई

    Latest news webfastnews

    अमेरिका में होने वाली International Visitor Leadership Program (IVLP) for Women in Law Enforcement Agency (कानून प्रवर्तन एजेंसी में महिलाओं के लिए अंतर्राष्ट्रीय आगंतुक नेतृत्व कार्यक्रम (आईवीएलपी))ट्रेनिंग में उत्तराखंड की पुलिस उपाधीक्षक अनुषा बडोला का चयन। ट्रेनिंग में पूरे देश से मात्र 7 महिला पुलिस अधिकारियों का चयन हुआ है।
    मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने ट्रेनिंग के लिए चयनित हुई पुलिस उपाधीक्षक अनुषा बडोला को बधाई देते हुए कहा कि यह उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय है और महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है।
    रुद्रपुर सीओ अनुष्का बडोला अमेरिका में आईवीएलपी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। यह कार्यक्रम अमेरिका में 25 मार्च से लेकर 15 अप्रैल तक आयोजित होने जा रहा है। कार्यक्रम का लक्ष्य भारतीय कानून प्रवर्तन में महिला अधिकारियों के समूह को विकसित करना है। इसके अलावा कानून प्रवर्तन में महिलाओं के लिए नेतृत्व की चुनौतियों पर चर्चा होगी।प्रतिभागी वरिष्ठ अमेरिकी महिला कानून प्रवर्तन समकक्षों के साथ जुड़ेंगी। सर्वोत्तम प्रथाओं का आदान-प्रदान करने और वर्तमान में उभरते आपराधिक मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएंगी।

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *