• Mon. Dec 1st, 2025

    अब तक छप्पन: उत्तराखंड वन दरोगा भर्ती घोटाले में एक और गिरफ्तार

    Latest news webfastnews

    उत्तराखंड STF ने UKSSSC वन दरोगा भर्ती प्रकरण में हरिद्वार स्थित परीक्षा केन्द्र के संचालक को गिरफ्तार किया। इस प्रकरण में अब तक 56 गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं।

    यूकेएसएससी वन दरोगा ऑनलाइन भर्ती घोटाले में एसटीएफ ने मंगलवार को परीक्षा केंद्र स्वामी दर्शनानंद इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी हरिद्वार के परीक्षा केन्द्र संचालक प्रवीण कुमार राणा (पुत्र जगबीर सिंह निवासी देव नगर थाना सोनीपत जिला सोनीपत हरियाणा) को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए आरोपी ने ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में धांधली कराने की नीयत से काॅलेज की पूरी लैब को किराये पर लिया था। एसटीएफ ने वन दारोगा परीक्षा में पांचवें आरोपी की गिरफ्तारी की है। साथ ही आरोपी के आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी की जा रही है।
    पेपर लीक मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि यूकेएसएसएससी द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा 2021, सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा, वन दरोगा ऑनलाइन भर्ती परीक्षा एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी चयन परीक्षा 2016 में हुई धांधली को लेकर दर्ज अलग अलग 4 मुकदमो की विवेचना एस. टी. एफ. द्वारा की जा रही है।

    बता दें कि यूकेएसएसएससी आयोग द्वारा वन विभाग में वन दरोगा के 316 पदों के लिये एनएसईआईटी कंपनी के माध्यम से ऑनलाइन वन दरोगा भर्ती परीक्षा 16 जुलाई 2021 से 25 जुलाई 2021 तक उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों में स्थित 31 परीक्षा केंद्रों में सम्पन्न कराई गई थी। उक्त परीक्षा में उत्तराखण्ड के करीब 85 हजार अभ्यर्थियों द्वारा अपना आवेदन किया गया ।

    इस परीक्षा में 620 अभ्यर्थियों को प्रारम्भिक तौर पर चयन किया गया। इनका फिजीकल टेस्ट के बाद रिजल्ट घोषित किया जाना था। लेकिन आयोग द्वारा कुछ अभ्यर्थियों के रिजल्ट में संदेह पाये जाने पर इसकी जांच एसटीएफ को सुपुर्द करायी गयी थी ।

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *