Uttarakhand: प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे शीतकालीन निवास स्थल मुखवा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तराखण्ड के दौरे पर हैं। सुबह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरने के बाद पीएम मोदी मुखबा के लिए रवाना हुए। मुखबा पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां गंगा के शीतकालीन गद्दी स्थल मुखबा में गंगा पूजन किया। इस दौरान ढोल रणसिंगे के साथ पूजा-अर्चना की गई। मंदिर समिति के अध्यक्ष धर्मानंद सेमवाल व सचिव सुरेश सेमवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पूजा करवाई। इससे पहले प्रधानमंत्री का पारंपरिक वेशभूषा में सजी स्थानीय महिलाओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान प्रधानमंत्री की एक झलक देखने के लिए लोगों में खासा उत्साह दिखा। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी और अन्य ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्वागत किया। सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।