• Mon. Oct 20th, 2025

     

    मुख्यमंत्री से मिले स्वर्गीय पत्रकार राजीव प्रताप के परिजन

    सीबीआई जांच और पत्नी को स्थायी रोजगार की मांग, मिला आश्वासन

     

    देहरादून।  पत्रकार स्वर्गीय राजीव प्रताप के परिजन, उत्तरकाशी जनपद के लोग और कई सामाजिक संगठन रविवार को देहरादून के गांधी पार्क में धरने पर बैठे।

    धरने का उद्देश्य राजीव प्रताप की मृत्यु की सच्चाई सामने लाने के लिए सीबीआई जांच की मांग करना और उनकी सात माह की गर्भवती पत्नी को स्थायी रोजगार दिलाना था।

    सधिवक्ता संदीप चमोली ने बताया कि मुख्यमंत्री ने परिजनों को वार्ता के लिए मुख्यमंत्री आवास बुलाया। इस दौरान परिजनों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी सभी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी।

    गौरतलब है कि राजीव की मौत के मामले की जांच रिपोर्ट में मौत का कारण दुर्घटना बताया गया था।

    ज्ञापन देने वालों में स्व. राजीव प्रताप की धर्मपत्नी मुस्कान, पिता मुरारी लाल, माताजी सोनिका देवी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजवान, अधिवक्ता संदीप चमोली, लक्ष्मण भंडारी, नंदलाल भारती, विकास कुमार और जयप्रकाश कोहली सहित कई लोग मौजूद रहे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *