उत्तराखंड में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा का परिणाम निरस्त कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयोग ने तकनीकी खामियों के चलते सोमवार को यह परीक्षा परिणाम निरस्त किया। हालांकि, साथ ही संशोधित परिणाम भी जारी किया गया है। दरअसल आयोग की ओर से 29 नवंबर को परीक्षा का परिणाम जारी किया गया था। जिसमें आयोग ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/ प्रवर अधीनस्थ सेवा की मुख्य परीक्षा के सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्न पत्र की पुनः परीक्षा का परिणाम घोषित किया था।आयोग के सचिव अशोक कुमार पांडेय ने यह कहते हुए 29 नवंबर के परिणाम को निरस्त कर दिया कि इसमें तकनीकी त्रुटि हो गई थी। इसके साथ ही संशोधित परीक्षा परिणाम जारी किया गया है। संशोधित परिणाम में 19 अभ्यर्थियों के रोल नंबर हटा दिए गए हैं।

