प्रदेश में इन दिनों सड़क दुर्घटनाओं की भरमार लगी हुई हैं। ताज़ा मामला पौड़ी से सामने आई है यहाँ पौड़ी गढ़वाल जिले के विकासखंड पाबौ के अंतर्गत आने वाली पसीणा बैंड के समीप एक स्कूटी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे के दौरान स्कूटी में सवार दो व्यक्तियों में से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, अतुल नेगी और उनके साथ विजय राम धौंडियाल स्कूटी से बिडोली से मरोड़ा जा रहे थे। तभी स्कूटी चला रहे विजय राम धौंडियाल का नियंत्रण बिगड़ा और स्कूटी पसीणा बैंड के समीप गहरी खाई में जा गिरी। जिसके बाद विजय राम धौंडियाल व अतुल नेगी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ उपचार के लिए लाया गया। जहां विजयराम धौंडियाल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, घायल अतुल नेगी का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। पुलिस द्वारा विजय राम के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।