गुरिल्ला संगठन के साथी केवल गुरिल्लों के हितों को ध्यान में रखते हुए मतदान करेंगे
क्षेत्र में वोट मांगने आने वालों से मांगा जाए गुरील्लों के लिए किए गए कार्यों का विवरण
किर्ति नगर/ श्रीनगर 14 अप्रेल आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में गुरिल्ला संगठन के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनिल भट्ट ने कहा है कि गुरिल्ला संगठन के साथी केवल गुरिल्लों के हितों को ध्यान में रखते हुए मतदान करेंगे।उन्होंने सभी गुरिल्लों का आह्वान किया कि जो भी उनके क्षेत्र में वोट मांगने आये उनसे गुरिल्लों के संबंध में उनके द्वारा किये गये प्रयासों का विवरण मांगा जाये जिस प्रत्याशी ने गुरिल्लों के संबंध में कुछ कार्य किया हो तथा भविष्य में करने का आश्वासन दे तभी हमारे गुरिल्ला साथी उसे वोट करैं मतदान के अंतिम क्षणों तक भी यदि लोकसभा का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी गुरिल्लों के मामले में केवल गोल मोल बातैं ही करते रहें तो गुरिल्ला संगठन नोटा दबाने का आह्वान करेगा इसलिए कोई भी गुरिल्ला साथी गुरिल्ला हितों के विपरीत किसी भी प्रत्याशी के समर्थन की न तो घोषणा करे और न प्रचार करे सभी गुरिल्लों को चुनाव हो या आंदोलन अपनी एकजुटता बनाए रखनी होगी तभी उन्हें अपने उद्देश्य की प्राप्ति होगी ।
