• Mon. Dec 1st, 2025

    एसएसबी युद्ध प्रशिक्षित गुरिल्ला संगठन उत्तराखंड की दिल्ली एन सी आर इकाई की बैठक, तब तक नहीं थकेंगे जब तक अपना अधिकार नहीं मिल जाता

    प्रेस विज्ञप्ति 8 अप्रैल 2025 को श्री रामनवमी पावन पर्व के शुभ अवसर पर एस एस बी युद्ध प्रशिक्षित गुरिल्ला संगठन उत्तराखंड की दिल्ली एन सी आर इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें कार्य करने का विस्तार किया गया और संगठन विस्तार की विस्तृत चर्चा के साथ-साथ यह भी फैसला लिया गया है। की एस एस बी युद्ध प्रशिक्षित गुरिल्ला संगठन उत्तराखंड विगत 19 सालों से अपनी तीन सूत्रीय मांगों के संबंध में आंदोलनरत है। संगठन की सरकार के साथ कई बार की वार्ता भी हुई लेकिन उत्तराखंड सरकार द्वारा संगठन को सिर्फ आश्वासन ही दिया गया तथा कार्रवाई के नाम पर महज खाना पूर्ति ही हुई है। तथा ठोस निर्णय नहीं हो पाया है सरकार की संगठन के प्रति ढुल-मूल रवैया के कारण देशभक्ति व राष्ट्रवादी एस एस बी गुरिल्ले मायूस हैं। जहां एक और गुरिल्लों ने राष्ट्र की रक्षा हेतु अपना सर्वत्र बलिदान देने की कसमें खाई थी। वहीं केंद्र सरकार व राज्य सरकारों द्वारा एस एस बी प्रशिक्षित गुरिल्लों बेसहारा छोड़ दिया है। जिस कारण एक बहुत ही युद्ध प्रशिक्षित कार्यबल कार्य के अभाव में दम तोड़ रहा है। इसके लिए अब देश की राजधानी नई दिल्ली में भी हलचल तेज करने की जरूरत है। जिसमें संगठन द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय व अन्य संबंधित विभागों से संपर्क के साधते हुए अवगत कराया जाएगा। और समय-समय पर संगठन इस प्रकार की बैठकों का आयोजन करता रहेगा। गुरिल्ला तब तक नहीं थकेगा जब तक गुरिल्लाओ को अपना अधिकार नहीं मिल जाता है।

    एस एस बी युद्ध प्रशिक्षित गुरिल्ला संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं टिहरी जिले का जिला अध्यक्ष दिनेश प्रसाद गैरोला एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी अनिल प्रसाद भट्ट ने समस्त उत्तराखंड के एस एस बी युद्ध प्रशिक्षित पदाधिकारीयों की एक मीटिंग 9 मई से 12 मई के बीच में आहूत की जाएगी। जिसमें समस्त उत्तराखंड के पदाधिकारीयों का आना बहुत जरूरी है। प्रदेश मीडिया प्रभारी अनिल प्रसाद भट्ट ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है। कि अगर सरकार तुरंत गुरिल्लाओ के हित में काम नहीं करती है तो समस्त उत्तराखंड के गुरिल्ला चार धाम यात्रा को जगह-जगह बाधित करके जगह-जगह चक्का जाम करेंगे। और पंचायत चुनावों का बहिष्कार करेंगे। अगर सरकार फिर भी नहीं मनी तो प्रदेश मीडिया प्रभारी अनिल प्रसाद भट्ट एवं टिहरी जिले का जिला अध्यक्ष दिनेश प्रसाद गैरोला ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है की जून माह में सी एम आवास कूच और आत्मदाह जैसे कदम उठाएंगे और सचिवालय कूच, विधानसभा कूच अनिश्चितकाल के लिए किया जाएगा। और इस मौके पर राजधानी नई दिल्ली के कई के सभी शीर्ष पदाधिकारी किस प्रकार हैं। नवीन बंदूनी (अध्यक्ष) हुकम सिंह बिष्ट (सचिव) नरेंद्र सिंह रावत ( कोषाध्यक्ष) जय सिंह कैतुरा ( सचिव) राकेश रावत ( प्रचारक) एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रेम सिंह रावत (संरक्षक) कमल रावत (महासचिव) टी आर जख्मोला (मीडिया प्रभारी) शशि रावत (उप- कोषाध्यक्ष) आदि कई लोग मौजूद रहे। जय उत्तराखंड।। जय एस एस बी युद्ध प्रशिक्षित गुरिल्ला।।

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *