• Sun. Feb 23rd, 2025

    शीत लहर से बचाव के लिए राज्य सरकार ने विभागों को दिए निर्देश

    News

    प्रदेश में इन दिनों ठंड अपने चरम पर है वहीं अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने घने कोहरे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान रखते हुए हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिलों में ट्रैफिक और पुलिस विभाग को विशेषरूप से सर्तक रहने को कहा है।

    शीत लहर से बचाव के लिए राज्य सरकार ने निर्माणाधीन स्थलों में रहने वाले जरूरतमंदों श्रमिकों के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

    बैठक में अपर मुख्य सचिव द्वारा लोक निर्माण विभाग को सड़कों की कनेक्टिविटी बनाए रखने, जेसीबी की व्यवस्था करने, सड़कों से पाला हटाने के लिए परम्परागत उपायों के साथ नए समाधानों पर कार्य करने निर्देश दिए गए। इस दौरान सभी जनपदों को सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था एवं कम्बलों के वितरण, अस्थाई रैनबसेरो में बिजली, पानी, बिस्तर एवं साफ-सफाई की व्यवस्था करने, इस सम्बन्ध में पृथक से नोडल अधिकारी नामित करने, सभी जनपदों में खाद्य आपूर्ति, पेयजल एवं ईधन की जनवरी माह के अन्त तक के लिये पर्याप्त मात्रा में भंडारण करने, चिकित्सा स्वास्थ्य हेतु आपातकालीन सेवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

    उत्तराखंड में ट्रेकिंग के लिए आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर धामी सरकार खास प्लानिंग पर काम कर रही है। इसके लिए सरकार ने वन विभाग को ट्रैकिंग एजेंसियों के लिए भी एक ठोस एसओपी के साथ ही ट्रैकर्स के लिए पुख्ता सुरक्षा मापदण्ड, बीमा, प्रशिक्षित गाइड्स, स्नो इक्वपमेन्ट्स, हेल्थ सर्टिफिकेट, बेसिक मेडिसिन की तत्काल व्यवस्था को लागू करने की सख्त हिदायत दी गई है।

    राधा रतूड़ी ने स्पष्ट किया है कि समय पर ट्रैकिंग एसओपी प्रभावी न होने की दशा में प्रदेश में आने वाले ट्रैकर्स की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही की घटना के लिए वन विभाग को सीधे तौर पर उत्तरदायी ठहराया जाएगा एवं कार्यवाही की जाएगी। एसीएस ने वन विभाग को सख्त हिदायत दी है कि ट्रैकिंग एजेंसियों के लिए भी एक ठोस एसओपी के साथ ही ट्रैकर्स के लिए पुख्ता सुरक्षा मापदण्ड, बीमा, प्रशिक्षित गाइड्स, स्नो इक्वपमेन्ट्स, हेल्थ सर्टिफिकेट, बेसिक मेडिसिन की तत्काल व्यवस्था को लागू किया जाए।

    वहीं इससे पूर्व अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मुख्यमंत्री द्वारा की घोषणाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के प्रयास करने पर जोर दिया है। उन्होंने सभी विभागों को घोषणाओं की वास्तविक स्थिति घोषणा पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए हैं।
    सचिवालय में मुख्यमंत्री द्वारा विधान सभा क्षेत्र चम्पावत के लिए की गई घोषणाओं की समीक्षा के दौरान अपर मुख्य सचिव ने संबंधित विभागों के साथ समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने चंपावत ज़िले में चल रही सरकारी योजनाओं के काम को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *