16 फरवरी को देहरादून कूच करें गुरील्ला साथी-प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद गैरोला
दिनांक 12/0 2/ 2025 को प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद गैरोला एवं टिहरी जिले का जिला अध्यक्ष टिहरी गढ़वाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी उत्तराखंड अनिल प्रसाद भट्ट , ब्लॉक अध्यक्ष हिम्मत सिंह मेहर और नव नियुक्त नगर पालिका के सभासद जयपाल बिष्ट, महिला मोर्चा की लक्ष्मी देवी भट्ट, वेद प्रकाश रतूड़ी आदि उपस्थित थे। प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद गैरोला ने सरकार से कहा है कि मणिपुर के गुरिल्लाओं को 2004 में वहां की सरकार ने एस एस बी में नौकरी वह पेंशन आदि की सुविधा दे दी है। लेकिन उत्तराखंड सरकार ने कोई व्यवस्था नहीं की है उत्तराखंड के गोरिल्ला धामी सरकार को कहा देना चाहते हैं की गुरिल्लाओं की तीन सूत्रीय मांगे तुरंत दी जाए। गैरोला ने समस्त उत्तराखंड के गुरिल्लाओं से आह्वान किया है कि समस्त गुरिल्ला साथी 16 फरवरी को देहरादून कूच करें और 17 फरवरी को अनिश्चितकाल के लिए सी एम आवास कूच होगा। दिनेश प्रसाद गैरोला और मीडिया प्रभारी अनिल प्रसाद भट्ट ने समस्त उत्तराखंड के गुरिल्लाओं से कहा है कि 16 फरवरी को इस अंतिम और निर्णायक लड़ाई में सभी का योगदान इस गुरिल्ला महाकुंभ में अनिवार्य है। जय उत्तराखंड। जय एस एस बी युद्ध प्रशिक्षित गुरिल्ला। जय गुरिल्ला महाकुंभ देहरादून।