• Mon. Oct 20th, 2025

    मसूरी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल केम्पटी फॉल के पास शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पेट्रोल और डीजल से भरा एक भारी ट्रक पेट्रोल पंप के सामने अचानक खाई में जा गिरा। हादसे के तुरंत बाद ट्रक के ईंधन टैंक फट गए और पेट्रोल-डीजल का तेज रिसाव शुरू हो गया, जिससे पूरे इलाके में आग लगने का खतरा मंडराने लगा।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक देहरादून से पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति लेकर केम्पटी स्थित पेट्रोल पंप पहुंचा था। चालक ने ट्रक को हैंड ब्रेक लगाकर खड़ा किया और पंप की ओर चला गया, लेकिन तभी ट्रक अचानक धीरे-धीरे पीछे की ओर खिसकता हुआ गहरी खाई में जा गिरा।खाई में गिरने से ट्रक के टैंक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और ईंधन तेजी से बहने लगा। पेट्रोल की तेज गंध और वाष्प पूरे इलाके में फैल गई, जिससे दमघोंटू माहौल बन गया। रिसाव का तेल सड़क तक पहुंच गया, और लोगों में भय और अफरातफरी मच गई।घटना की सूचना मिलते ही केम्पटी पुलिस और मसूरी फायर सर्विस की टीमें मौके पर पहुंचीं। फायर सर्विस ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया और आग लगने के खतरे को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया। अधिकारियों ने कहा कि चूंकि दीपावली का समय चल रहा है, ऐसे में यदि कोई पटाखा या चिंगारी उस क्षेत्र में पहुंच जाती तो भयंकर विस्फोट हो सकता था।

    फायर ऑफिसर धीरज तडियाल ने बताया कि “अगर यही हादसा दीपावली की रात को हुआ होता तो एक किलोमीटर के दायरे में भारी तबाही हो सकती थी। सौभाग्य से समय पर कार्रवाई हुई और कोई जनहानि नहीं हुई।” फायर टीम ने विशेष पाइपों की मदद से ट्रक से ईंधन को एक अन्य खाली टैंकर में ट्रांसफर किया, ताकि रिसाव और खतरे को कम किया जा सके।

    इस बीच पुलिस ने ट्रक चालक से पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि या तो हैंड ब्रेक पूरी तरह नहीं लगा था या ट्रक में कोई तकनीकी खराबी हो सकती है। मामले की विस्तृत जांच तकनीकी विशेषज्ञों की निगरानी में जारी है।

     

     

     

     

     

    स्थानीय प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया, लेकिन इस घटना ने ईंधन ढोने वाले भारी वाहनों की सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *