गुरील्लाओं की मांगे मणिपुर की तर्ज पर पूरी हो, वाइब्रेट विलेज योजना में किया जाए शामिल :: uttarakhand gurilla sangathan news:: The demands of guerrillas should be fulfilled on the lines of Manipur, Vibrate Village should be included in the scheme.
प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 25/ 11/ 2024 को कलसी,त्यूडी तहसील से जिला अध्यक्ष बलवीर सिंह रावत ने कहा है कि 15 दिसंबर तक अगर सरकार काम नहीं करती है तो 17 दिसंबर को समस्त उत्तराखंड के एसएसबी गुरिल्ला कूच करेंगे। और 18 दिसंबर को सीएम आवास अनिश्चितकाल के लिए कुछ होगा। जिला अध्यक्ष बलवीर सिंह रावत ने कहा है कि 15 दिसंबर तक अगर मांगे नहीं मानी जाती तो सभी गुरिल्ला देहरादून कूच करेंगे। और मांगे मणिपुर की तर्ज पर पूरी की जाय। और वाडवाला मैदान में तीन तहसीलों के एस एस बी प्रशिक्षित गुरिल्ला स्वयंसेवकों की रविवार को बैठक हुई। और रविवार को कालसी, चकराता, त्यूडी तीन तहसीलों के एस एस बी प्रशिक्षित गुरिल्ला स्वयंसेवकों की वाडवाला मैदान में बैठक हुई। और कहां एस एस बी की ओर से गुरिल्लाओं के लिए भेजी गई सिफारिशों की अभी तक सुध नहीं ली जा सकी है।एस एस बी प्रशिक्षित गुरिल्लाओ ने सरकार से मांग की है कि 9 मई 2011 को एस एस बी की ओर से गुरिल्लाओं के लिए भेजी गई सिफारिशों को जल्द लागू किया जाए। और साथ ही सरकार वाइब्रेट विलेज योजना में गुरिल्लाओं को भी शामिल किया जाए और तीन माह पहले गुरिल्लाओ ने जब मुख्यमंत्री आवास कूच किया था तो गृह सचिव उत्तराखंड रिद्धिमा अग्रवाल ने गुरिल्ला संगठन के पदाधिकारीयों को वार्ता के लिए बुलाया था और 48 घंटे का टाइम दिया था और यहां 3 महीने बीत चुके हैं लेकिन सरकार सोई है और अगर कोई गुरिल्ला इस बेरोजगारी और महंगाई के समय में अगर कोई गुरिल्ला कोई गलत कदम उठाएगा तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी और मांगों को लेकर आश्वासन दिया था लेकिन तीन माह बीतने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है इससे गुरिल्ला स्वयंसेवकों में भारी आक्रोश है। बैठक में प्रदेश सहसचिव संगठन यशपाल सिंह चौहान ने कहा कि गुरिल्लाओं के साथ सरकार अन्याय कर रही है और बैठक में कहा गया कि यदि गुरिल्लाओं की तीन सूत्री मांगों पर तुरंत कार्रवाई नहीं होती है तो कई गुरिल्लाओ ने आत्मदाह की चेतावनी दी । और उत्तराखंड सरकार को यह अंतिम और निर्णायक लड़ाई होगी। एस एस बी प्रशिक्षित गुरिल्लाओं की 18 सालों से देशभक्त एस एस बी गुरिल्ला अब बिल्कुल भी इंतजार नहीं करेंगे। और उत्तराखंड सरकार को इस प्रकार से बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष बहादुर सिंह पवार ,चरण सिंह चौहान, सुदामा, बिजमा, सुशील ,वीरेंद्र चौहान सीएम आवास के सामने आत्मदाह करेंगे।
