उत्तराखंड- भूस्खलन की चपेट में आये दो शव बरामद
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में 23 जून को तहसील बड़कोट के अंतर्गत यमुनोत्री पैदल मार्ग पर भूस्खलन की चपेट में आए दो व्यक्तियों के शव रविवार को रेस्क्यू टीम के द्वारा बरामद किए गए हैं। 23 जून को समय लगभग 4ः30 बजे स्थान 9 कैंची के पास पैदल मार्ग पर पहाड़ी से अचानक भूस्खलन होने से मलवे की चपेट में आने से दो यात्री लापता हो गए थे जिनकी ढूंढ खोज पिछले कई दिनों से चल रही थी रविवार को उक्त दोनों व्यक्तियों के शव दोपहर लगभग 1:30 पर भगेली गाड़ यमुना नदी में मिले है जिनका जानकी चट्टी चौकी में पंचनामा किया गया है डेड बॉडी को CHC नौगांव भेजा जा रहा है ।

All type of Computer Works and All Types of govt application etc work