मांगे पूरी न होने पर गुरिल्ला आत्मदाह करने को बाध्य होंगे- संगठन :: Guerrillas will be forced to commit suicide if their demands are not met: Organization
शुक्रवार दिनांक 13,12,2024 को एस एस बी प्रशिक्षित गुरिल्ला संगठन की एक आपातकालीन बैठक त्यूणी में प्रदेश अध्यक्ष श्री युद्धवीर राणाजी जी के नेतृत्व में सम्पन्न हुई, और गुरिल्ला संगठन के जिला अध्यक्ष बलवीर सिंह गसांई ने गुरिल्लों को निर्देशित किया है कि हम 18 सालों से शांति पूर्ण तरीके से अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं सरकार हमारी मांगों पर कोई भी कार्यवाही नहीं कर रही है जिला अध्यक्ष ने सभी गुरिल्लों संबोधित कि समस्त त्यूणी के गुरिल्ला 17 दिसम्बर को देहरादून कूच करेंगे और 18 दिसंबर को सी.एम आवास कूच होगा, अगर सरकार 15 दिसंबर तक हमारी तीन सूत्रीय मांग पूरी नहीं करती तो 19 दिसम्बर को कई गुरिल्ला आत्मदाह करने को बाध्य होंगे, जिसमें कोई अनहोनी गुरिल्लों के साथ घटती है तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी धामी सरकार की होगी, बैठक में सैकड़ों गुरिल्ला उपस्थित रहे,जो निम्न प्रकार से है,
1, बलवीर सिंह जिला अध्यक्ष 2,कान सिंह,3, बनवारी लाल,4,कृपाल सिंह,5, ज्ञान सिंह,6, लाल सिंह,7,अमर सिंह,8,भौंदु सिंह,9,नंद किशोर,10,विशला देवी,11,दिपा देवी,12सुरतूराम , आदि उपस्थित रहे,
जय गुरिल्ला तय गुरिल्ला भारत माता की जय
