Uttarakhand: 19 सालों से बेरोजगार गुरील्ला अब कुछ भी करने से पीछे नहीं हटेगा, सरकार को भेजा ज्ञापन : Uttarakhand: Guerilla who has been unemployed for 19 years will not back down from doing anything, sent memorandum to the government
आज दिनांक 28/4/2025 को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं टिहरी जिले के जिला अध्यक्ष दिनेश प्रसाद गैरोला, प्रदेश मीडिया प्रभारी अनिल प्रसाद भट्ट व सचिव सुनील पुण्डोरा और कीर्तिनगर एसडीएम द्वारा ज्ञापन आज भेजे गए। प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री भारत सरकार अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भारत सरकार अजीत डोभाल, रक्षा मंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह, राष्ट्रपति भारत सरकार द्रौपती मुर्मू, पौड़ी सांसद लोकसभा गढ़वाल उत्तराखंड सरकार अनिल बलूनी , मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार पुष्कर सिंह धामी इन सभी को आज ज्ञापन भेजा गया है।
एस डीम कीर्तिनगर के माध्यम से जैसा की सरकार को भली भांति ज्ञात है कि एस एस बी युद्ध प्रशिक्षित गुरिल्लाओं को केंद्र सरकार व राज्य सरकार आज बिगत 19 सालों से अपनी तीन सूत्रीय मांगों के संबंध में आंदोलनरत हैं संगठन की सरकार के साथ कई बार वार्ता भी हो चुकी है। लेकिन केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा कोरे आश्वासन विगत 19 सालों से सरकार झूठे वादे कर रही है। और अगर एस एस बी युद्ध प्रशिक्षित गुरिल्ला अपनी तीन सूत्रीय मांगे शांतिपूर्ण तरीके से 19 सालों से अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं और अगर सरकार फिर भी इस महाआंदोलन पर कोई ध्यान नहीं देती है तो कहीं यह एस एस बी युद्ध प्रशिक्षित गुरिल्ले बेरोजगारी की इस मार में कहीं कोई गलत कदम ना उठा ले और फिर जम्मू कश्मीर में पहलगांव की तरह कोई समस्या खड़ी ना हो जाए। गुरिल्ला अब 19 सालों से बेरोजगार है वह अब कुछ भी करने से पीछे नहीं हटेगा। इसलिए यह अंतिम और निर्णायक चेतावनी केंद्र और अगर सरकार एस एस बी गुरिल्लाओं को हमारी सीमाओं पर पहले की तरह रखती तो आज हमारी सीमाएं इतनी कमजोर नहीं होती और आज इस तरह की जो आतंकवाद जगह-जगह ऐसे ही निर्दोष लोगों की जान ले रहे हैं यह घटनाएं देखने को नहीं मिलती और हमारे देश की सीमाएं मजबूत और सुरक्षित रहती और केंद्रों और राज्यों में सरकार को एस एस बी गुरिल्ला पिछले 19 सालों से सरकार को हम जगा रहे हैं फिर भी सरकार नहीं जाग रही है। तो सरकार खुद देख रही है कि आतंकवादी निर्दोष लोगों को इस तरह से मारे जा रहे है। यह इसी कारण है कि हमारे देश की सीमाएं बहुत कमजोर हैं इसीलिए आज देश में यह हालत देखने को मिल रहे हैं जब तक एस एस बी युद्ध प्रशिक्षित गुरिल्ला ट्रेनिंग करके देश की सीमाओं पर मौजूद रहता था तब तक ऐसी घटनाएं बहुत कम होती थी और सरकार को फिर से हर गांव व देश की सीमाओं पर फिर से एस एस बी युद्ध प्रशिक्षित गुरिल्लाओं को लाना होगा तभी हमारी सीमाएं सुरक्षित रहेगी। और सरकार इन गुरिल्लाओं को ट्रेनिंग देकर कहीं भूले नहीं क्योंकि गुरिल्ला इस महंगाई में पिछले 19 सालों से ईमानदारी और देशभक्ति से अपना हक और अपनी तीन सूत्रीय मांगों को मणिपुर की तर्ज पर नौकरी, पेंशन व मृतक आश्रित हित लाभ व ग्रेच्युटी यह मांग सरकार से हैं।

सरकार इस पर जल्दी से जल्दी ध्यान दे नहीं तो कहीं यह ट्रेंड गुरिल्ले भटक न जाए और फिर से सरकार को ऐसे दिन देखने को मिले इसलिए गुरिल्ला रूठेगा देश हमारा टूटेगा। जय उत्तराखंड।। जय एस एस बी युद्ध प्रशिक्षित गुरिल्ला।।
