उत्तराखंड में इन दिनों बारिश का कहर जारी है। भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इसी बीच ख़बर आयी है कि उत्तरकाशी के बड़कोट के नौगांव ब्लाक के बचाण गांव में खेतों में काम कर रही मां-बेटी पर आकाशीय बिजली गिरने से दोनों झुलस गयी हैं।
जानकारी अनुसार, नौगांव के बचाण गांव में पूनम देवी(26) और उसकी मां टिकमा देवी(48) निवासी कफोला दोपहर बाद खेतों में काम कर रहे थे। इसी दौरान बारिश के साथ अचानक आकाशीय बिजली गिरने से दोनों मां बेटी उसकी चपेट में आ गए। जिस से वह दोनों झुलस गईं। वहीं, ग्रामीणों ने दोनों घायलों को आनन-फानन सीएचसी बड़कोट पहुंचाया। जहां पर दोनों का उपचार चल रहा है। सीएचसी के डॉ.अंगद राणा ने बताया कि दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है।
राज्य में पहाड़ से लेकर मैदान तक रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। राज्य में हो रही बारिश से पहाड़ी मार्गों पर मलबा आने और भूस्खलन से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने 5 अगस्त के लिए प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
