• Fri. Nov 22nd, 2024

    वेब फ़ास्ट न्यूज़

    पल- पल की खबर, पल भर में . . .

    उत्तराखंड: पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के दो तस्करों को करीब 12 लाख रुपये कीमत की अवैध चरस के साथ किया गिरफ्तार

    News

    उत्तरकाशी जिले के मोरी में पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के दो तस्करों को करीब 12 लाख रुपये कीमत की 6 किलो 182 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि जिले में नशे के अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गये हैं।

    मोरी थाना सीओ प्रशांत कुमार के ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि मोरी पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में थानाध्यक्ष मोरी मोहन कठैत के नेतृत्व में मोरी पुलिस ने सटीक जानकारी जुटाते हुए शुक्रवार शाम को त्यूणी, मोताड़ को जाने वाले मार्ग के पास से अंतरराज्यीय गैंग के चरस तस्कर (38 वर्षीय) देवेंद्र सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी ग्राम पाकसमाजी थाना सांपला जिला रोहतक, हरियाणा और (47 वर्षीय) ईश्वर सिंह पुत्र राम लाल निवासी ग्राम चमारू थाना जुब्बल जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश को 6 किलो 182 ग्राम चरस ले जाते हुए गिरफ्तार किया है।

    बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मोरी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह दीपावली के त्योहार में पुलिस की व्यस्तता का फायदा उठाकर चरस को मोरी क्षेत्र के गांव से इकट्ठा कर रोहतक हरियाणा में अच्छे मुनाफे में बेचने के लिए जा रहे थे। अभियुक्त देवेंद्र पूर्व में भी थाना चिड़गांव, शिमला से एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है।

    पुलिस टीम की इस कामयाबी पर एसपी अर्पण यदुवंशी ने टीम को 5 हजार रुपए का पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। उत्तरकाशी में नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई करने और लोगों को नशे के प्रति जागरूक करने के लिए ‘‘उदयन’’ अभियान चलाया जा रहा है।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *