• Tue. Dec 2nd, 2025

    Uttarakhand weather :बदले रहेंगे मौसम के मिजाज, ऑरेंज अलर्ट ज़ारी

    Uttarakhand weather: उत्तराखंड प्रदेश में इन दिनों मौसम धूप छांव का खेल खेल रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज 15 अप्रैल सोमवार को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, देहरादून, अल्मोड़ा, नैनीताल बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की बारिश और झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है इसके अलावा उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले के कुछ स्थानों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ और बिजली चमकने के साथ ही कहीं-कहीं बूंदाबांदी और ओलावृष्टि की भी आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के इन सभी जनपदों में ऑरेंज अलर्ट orange alert की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक राज्य में अगले 48 घंटे आंशिक तौर पर मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा जबकि 17 अप्रैल से मौसम साफ रहने की संभावना है।मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक रविवार की देहरादून और मसूरी और राज्य के कुछ अन्य हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज हुई, जिससे बढ़ते तापमान से कुछ राहत मिली। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार देहरादून में आज सांशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है और हल्की से मध्यम बारिश-गरज के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना है। जबकि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 29 डिग्री सेल्सियस और 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

    अल्मोड़ा समेत सभी पर्वतीय इलाकों में orange alert के चलते कहीं-कहीं गजान के साि आकाशीय बबजली चमकने और कहीं-कहीं झोंके दार हवाएं (30-40 kmph) चलने की संभावना है। वहीं 4000मीटर व उससे अधिक ऊँ चाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है।

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *