• Sun. Feb 23rd, 2025

    मौसम अलर्ट: हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी होने से ठण्ड में इज़ाफा, पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं पाला पड़ने की संभावना

    Weather Uttarakhand मौसम

    उत्तराखण्ड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी होने से राज्य में ठण्ड में इज़ाफा होने लगा हैँ।

    मौसम विभाग के अनुसार 16 दिसंबर, 2023 से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है। प्रदेश के कुछ जिलों में आज मौसम शुष्क रहेगा। कहीं-कहीं पाला पड़ने से लोगों की दुश्वारियां बढ़ सकती है। पर्वतीय क्षेत्रों में पाला बेहद खतरनाक साबित होता है। वहीं पर्वतीय जिलों में ऊंची पहाड़ियों पर हुई बर्फबारी से मौसम में बेहद ठंडक आ गई है। शाम ढलते ही शीतलहर लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल में पाला पड़ेगा।

    चमोली में बदरीनाथ, हेमकुण्ड साहिब, औली और जोशीमठ में ताज़ा हिमपात हुआ है। वहीं, उत्तरकाशी के हर्षिल और गंगोत्री में भी बर्फबारी की ख़बर है। उधर, बागेश्वर के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में भी बर्फबारी की सूचना है। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के ऊंचाई वाले हिस्सों में बर्फबारी के कारण ठण्ड में बढ़ोतरी हुई है। बर्फबारी के चलते उत्तराखण्ड के पर्वतीय अंचलों में पर्यटकों की आवाजाही भी बढ़ गई है। चमोली जिले के औली और उत्तरकाशी के हर्षिल में बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए सैलानी यहां पहुंच रहे हैं।

    इस बीच, मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक राज्य में मौसम सामान्य बने रहने का अनुमान व्यक्त किया है। हालांकि, विभाग ने राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं पाला पड़ने की संभावना जताई है।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *