मौसम अलर्ट: जानिए कैसा रहेगा मंगलवार का मौसम
उत्तराखंड : उत्तराखंड के कई जिलों में आज मौसम का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, देहरादून जिलों में आज भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान लोगों को काफी सतर्कता बरतने की जरूरत है, पिथौरागढ़, चम्पावत और बागेश्वर जिले में भी आज भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है, भारी से बहुत भारी बारिश के ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।
वहीं अल्मोड़ा में हल्की से तेज बारिश का येलो अलर्ट ज़ारी किया गया है। यहाँ दिन में कुछ बूंदा-बाँदी तो शाम के समय तेज बौछार पड़ सकती है।
बागेश्वर में स्कूलों की छुट्टी
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के क्रम में जनपद में दिनांक 19 अगस्त 2024 की रात्रि से गतिमान बारिश और खराब मौसम को देखते हुए छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक) एवं ऑगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 20 अगस्त 2024 (मंगलवार) को अवकाश घोषित किया जाता है। मुख्य शिक्षा अधिकारी उपरोक्त निर्देशों का अनुपालन करवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करेंगे l
