उत्तराखंड मौसम: बदले रहेंगे मौसम के मिजाज, ऑरेंज अलर्ट जारी
उत्तराखंड में इन दिनों मौसम का मिजाज बिगड़ने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने तीन दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट और एक दिन येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में 11 मई – 12 मई तक तेज झक्कड़ हवाएं, ओलावृष्टि और बिजली गिरने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
वहीं 13 मई को येलो अलर्ट जारी किया गया है।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक उत्तराखंड राज्य में 13 तक मौसम का मिजाज बदलाव की संभावना है। प्रदेश के जनपदों में कुछ स्थानों पर 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झक्कड़ हवाएं, गरज चमक के साथ ओलावृष्टि के अलावा कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान तेज हवाओं और बिजली गिरने की घटनाओं से जान माल की हानि भी हो सकती है।
सुरक्षा के दृष्टिगत राज्य के सभी जनपदों में 10 से 12 मई यानी तीन दिन ऑरेंज अलर्ट जबकि 13 मई को येलो अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने इस दौरान विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।
- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा का परिणाम किया निरस्त, नविन परिणाम ज़ारी
- सात दिवसीय चित्र निर्माण राष्ट्रीय कार्यशाला एवं प्रर्दशनी का शुभारम्भ
- Uttarakhand: भाजपा ने डबल इंजन सरकार में दोगुनी रफ्तार से विकास होने का किया दावा
- अल्मोड़ा: पार्षदों ने मेयर अजय वर्मा से नगर की समस्याओं को लेकर की मुलाकात
- Almora: DM और SSP ने नशा मुक्ति केंद्र का किया निरीक्षण
