Uttarakhand weather update: 7 और 8 मई को राज्य के इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट Uttarakhand Weather Update: Heavy rain alert in these areas of the state on 7 and 8 May
उत्तराखण्ड। भारी से बहुत भारी बरसात और बर्फबारी को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने 7 और 8 मई को उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी जनपद के लिए रेड अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग ने इसके अलावा चमोली.रुद्रप्रयाग. टिहरी गढ़वाल. देहरादून. पिथौरागढ़. बागेश्वर. अल्मोड़ा.नैनीताल.जनपदों में भी ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और वर्षा के तेज दौर होने की संभावना के साथ-साथ ओलावृष्टि की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है मौसम विभाग ने 9 मई तक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के शेष जनपदों में कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने कहीं-कहीं झौंकेदार हवाएं चलने की संभावना को देखते हुए राज्य के सभी जनपदों में नौ मई को येलो अलर्ट भी जारी किया है।इसके अलावा मौसम विभाग ने साथ और 8 मई को पौड़ी गढ़वाल,अल्मोड़ा, चंपावत,उधमसिंह नगर तथा हरिद्वार जनपदों के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है ।