मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून ने आज चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, देहरादून में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट और उत्तरकाशी, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, पिथौरागढ़, चंपावत में ऑरेंज अलर्ट तथा शेष जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर जिला प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
इधर, रुद्रप्रयाग जिले की बसुकेदार तहसील के बड़ेथ डुंगर तोक इलाके में भी बादल फटने से कई घरों में मलबा घुस गया। राहत दल के मौके पर पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने खुद ही फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की।आपदा की सूचना मिलते ही प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं और युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संसाधनों का उपयोग कर लापता लोगों की तलाश और मलबा हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है।