मौसम अलर्ट: अल्मोड़ा समेत सभी जिलों में वर्षा का तीव्र दौर ज़ारी
सोमवार को प्रदेश के सभी पहाड़ी इलाकों में आकाशीय बिजली और वर्षा का तीव्र दौर ज़ारी रहेगा। विभाग ने सभी जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट ज़ारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज 19 अगस्त सोमवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आसमान में बादल छाए रहेंगे वहींराज्य के सभी जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है वहीं सात जनपदों देहरादून, उत्तरकाशी बागेश्वर, चम्पावत, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल वऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं एक से दो दौर तेज वर्षा हो सकती है, इसके लिए येलो चेतावनी जारी की गई है। वहीं अल्मोड़ा, हरिद्वार, टिहरी, चमोली औरपिथौरागढ़ जिले को भी येलो अलर्ट पर रखा गया है। इन जिलों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
बागेश्वर और कुछ अन्य क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं।इस बीच मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग के अनुसार आगामी 23 अगस्त तक राज्य में बारिश के आसार बने हुए हैं। इस दौरान राज्य में कहीं-कहीं भारी बारिश और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना व्यक्त की गयी है। विभाग की चेतावनी को देखते हुए सभी जिला प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गये हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि 20 अगस्त से मानसून में और तेजी आने की संभावना है उन्होंने बताया राज्य में 23 अगस्त तक अच्छी बारिश होने की संभावना है वहीं कुछ इलाकों में एक से दौर की भारी बारिश देखने को मिल सकती है
