• Tue. Dec 2nd, 2025

    Uttarakhand weather update: 27 नवंबर से बढ़ सकती है ठिठुरन, कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

    Uttarakhand weather update उत्तराखंड में 26 नवंबर के बाद मौसम में बदलाव की संभावना है। पहाड़ी इलाकों में इन दिनों काफी ठंड पड़ने लगी है। दिन में तेज धूप निकलने से लोगों को सुहावने मौसम का अहसास हो रहा है। हालांकि, बारिश के बाद कड़ाके की ठंड शुरू होने की उम्मीद है। आज रात से ही मौसम में बदलाव के बाद ठंडक भी बढ़ेगी।

    Uttarakhand weather update मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बारिश और बर्फबारी के चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक कड़ाके की ठंड का प्रारंभ हो जाएगी। विशेषकर सुबह और रात को तापमान में गिरावट आने की संभावना जताई गई है।

    मौसम विज्ञान केंद्र ने 27 नवंबर को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में झमाझम बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है जिसको लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने जिन 11 जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। उनमें उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग टिहरी, देहरादून, पौड़ी, चमोली चिराग बागेश्वर अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल जिला शामिल हैं।

    केंद्र ने चेतावनी दी है कि इन जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि व बिजली भी गिर सकती है। वहीं हरिद्वार और उत्तम सिंह नगर जनपदों में भी आंशिक बादल के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है।

    मौसम विज्ञान ज्ञान केंद्र के मुताबिक 28 नवंबर को भी प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम का मिजाज बदला रहेगा।

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *