उत्तराखंड अगले साल 2024 में 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करेगा। इसके लिए आगामी नौ नवम्बर को गोवा में हो रहे राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में उत्तराखंड को भारतीय ओलंपिक संघ का ध्वज दिया जाएगा। भारतीय ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव ने शासन को पत्र लिखकर यह जानकारी दी है।
विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा ने कहा, विभागीय मंत्री रेखा आर्य समेत विभाग की पूरी टीम ध्वज लेने गोवा जायेगी, जो उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है। भारतीय ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव कल्याण चौबे ने सरकार को लिखे पत्र में कहा कि राष्ट्रीय खेलों का अगला मेजबान होने के नाते उत्तराखंड को भारतीय ओलंपिक संघ का ध्वज दिया जाएगा।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी उत्तराखण्ड को दिए जाने पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के कुशल नेतृत्व में अब उत्तराखण्ड खेल भूमि बनने की ओर अग्रसर है।
बता दे कि अधिकतर खेल दून और हलद्वानी में होंगे। खेल निदेशक के मुताबिक 38 में से 17 खेल देहरादून में, 3 हरिद्वार में, 1 ऋषिकेश में, 8 कुमाऊं के हलद्वानी में, 4 रुद्रपुर-उधम सिंह नगर में और 2 खेल नैनीताल में होंगे। नैनीताल में गोल्फ को भी शामिल किया गया है।
