• Mon. Dec 1st, 2025

    Uttarakhand: राफ्टिंग के दौरान गंगा में कूदने से युवक की मौत, सात सदस्यीय कमेटी करेगी जाँच

    देहरादून/ ऋषिकेश। दोस्तों के साथ राफ्टिंग के लिए आए युवक की राफ्टिंग के दौरान मौत हो गई। पुलिस के अनुसार युवक राफ्ट से गंगा में कूदा था। साथी और राफ्ट संचालक उसे बाहर लाए। उसे बेहोशी की हालत में एम्स ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। मुनिकीरेती थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेंद्र पांडे ने बताया कि शाम को सूचना मिली की ब्रह्मपुरी के पास राफ्टिंग के दौरान युवक की मौत हुई है। बताया कि 28 वर्षीय सागर पुत्र रणजीत निवासी रतनपुरा देहरादून अपने छह साथियों के साथ बुधवार को राफ्टिंग के लिए आया था। राफ्टिंग के दौरान वह राफ्ट से गंगा में कूदा।हालांकि, उसने लाइफ जैकेट पहनी थी। उसके साथी और राफ्ट संचालक उसे बेहोशी की स्थिति में बाहर लाए। संचालक और साथी उसे लेकर एम्स पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया कि स्वजनों को सूचना दे दी गई। उसके साथी भी एम्स चले गए थे।

    सात सदस्यीय कमेटी करेगी मौत की जांच

    ऋषिकेश: राफ्टिंग के दौरान गंगा में डूबे युवक की मौत के मामले में पर्यटन विभाग ने जिलाधिकारी टिहरी से मजिस्ट्रेटी जांच के लिए अधिकारी को नामित करने का आग्रह किया है। मजिस्ट्रेट की अगुवाई में सात सदस्यीय कमेटी मामले की जांच करेगी। जांच पूरी होने तक राफ्टिंग कंपनी और गाइड का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।

    साहसिक पर्यटन अधिकारी टिहरी जसपाल चौहान ने बताया कि जिलाधिकारी टिहरी को मामले में मजिस्ट्रेटी जांच के लिए अधिकारी नामित करने को पत्र भेजकर आग्रह किया गया है। एसडीएम स्तर के अधिकारी की अगुवाई में ऐसे मामलों की जांच होती है। जांच कमेटी में दो पर्यटन विभाग के दो तकनीकी अधिकारी, साहसिक पर्यटन अधिकारी, पुलिस, वन विभाग और आइटीबीपी के प्रतिनिधि शामिल रहते हैं। जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक के लिए संबंधित राफ्टिंग कंपनी और गाइड का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।

    बताया कि जो जानकारी अब तक मिली है उसमें बताया गया कि युवक सर्फिग के लिए गरुडचट्टी पुल के नीच गंगा में कूदा था। वहां ज्यादा बड़ा रैपिड नहीं है। पीछे के बड़े रैपिड को वह पार करके आ चुके थे। सर्फिग के के दौरान संभवतया लहरों से पानी उसके शरीर में गया।

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *