• Mon. Dec 1st, 2025

    उत्तराखंड: देह व्यापार का अड्डा बना स्पा सेंटर, दो गिरफ्तार

    उत्तराखंड: पुलिस ने यहाँ स्पा सेंटरों में आकस्मिक निरक्षण casual checking के दौरान एक महिला व एक पुरूष अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त पाए गए जिसके तहत दोनों को गिरफ्तार किया गया ।

    देहरादून AHTU की टीम ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है । देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को देहरादून के कुछ स्पा सेंटरों में अनैतिक कार्य किये जाने की गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी, जिस पर उनके द्वारा तत्काल AHTU टीम को उक्त स्थानों की आकस्मिक चेकिंग कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने निर्देश दिए गए।

    आपत्तिजनक सामग्री प्राप्त हुई

    उक्त आदेशों के क्रम में दिनाँक AHTU देहरादून की टीम द्वारा चकराता रोड़ स्थित स्पा सेंटरो की आकास्मिक चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान टीम को बिंदाल क्षेत्र स्थित क्राउन टावर में डिलाइट स्पा सेंटर पर मसाज की आड़ में एक कमरे में एक महिला व एक पुरूष अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त पाए गए साथ ही तीन अन्य महिलाये भी उक्त स्पा सेंटर में मौजूद मिली, स्पा सेंटर की तलाशी में वहां से कई आपत्तिजनक सामग्री प्राप्त हुई।

    तीन पीड़ित महिलाएं रेस्क्यू

    जिस पर पुलिस टीम द्वारा मौके से स्पा सेंटर की महिला मैनेजर तथा एक पुरुष को अनैतिक देह व्यापार के तहत गिरफ्तार किया। इसके अलावा तीन पीड़ित महिलाओ को रेस्क्यू किया गया। पूछताछ में पता चला कि उक्त स्पा सेंटर का मालिक सहारनपुर निवासी मनोज कुमार महिलाओं को रुपयों का लालच देकर अपने स्पा सेंटर की आड़ में काफी समय से अनैतिक देह व्यापार का काम करा रहा है।

    एक्स्ट्रा सर्विस के नाम पर दो से ₹4000 वसूले जाते

    इस काम के लिए उसके द्वारा एक महिला मैनेजर इरम को रखा गया था, सारा लेन देन का काम मैनेजर इरम द्वारा देखा जाता था। मैनेजर आने वाले ग्राहकों को मसाज के साथ एक्सट्रा सर्विस के बारे में भी बताती थी। ग्राहकों से स्पा में रूम के 800 से 1000 रुपया लेते थे, इसके बाद ग्राहक की पसंद पर लड़की को रूम पर भेजा जाता था। ग्राहको से एक्स्ट्रा सर्विस के एवज में 2000 से 4000 रुपये तक लिए जाते थे। 

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *