गुलाबी शरारा लौट आया यूट्यूब पर, दर्शकों में ख़ुशी
पिछले कई महीनो से देश ही नहीं विदेशों में ट्रेंडिंग पर चल रहा सुपरहिट पहाड़ी सॉन्ग गुलाबी शरारा फिर यूट्यूब में लौट आया है। इसके बाद निराश हुए फैन्स में खुशी की लहर लौट आई है
बताया जा रहा है कि ‘गुलाबी शरारा’ गीत कॉपीराइट के स्ट्राइक के चलते यूट्यूब से हटाया गया। इस गाने की धुन एक पूराने पहाड़ी गीत से मिलती जुलती नजर आने के कारण इसे हटा दिया गया। वहीं इस गीत के हटने से फैंस काफी मायूस हैं।वहीं गीत के हट जाने पर गायक इंदर आर्या ने कहा “उत्तराखंड के हर गीत कि धुन कहीं न कहीं एक दूसरे से मिलती जुलती है। एसे में इस गीत कि धुन भी पुराने गीत से मिलती जुलती है।
गायक इंदर आर्या ने गुलाबी शरारा के यूट्यूब पर वापस लौटने पर इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए सभी दर्शकों का आभार जताया।
वही इस गीत पर स्ट्राइक लगाने के जिम्मेदार माने जा रहे लोक कलाकार गजेंद्र राणा ने इस मामले में अपनी सफाई देते हुए कहा है की इस गीत पर उनके द्वारा नही बल्कि चंदा कैसेट द्वारा स्ट्राइक लगाई गई थी जिसमे उनका कोई हाथ नहीं है, वही गजेंद्र राणा द्वारा गुलाबी शरारा गीत की तारीफ करते हुए कहा की हम खुशी है की इस गीत ने 15 करोड़ लोगो को उत्तराखंड के संगीत से रूबरू कराया।