• Mon. Mar 10th, 2025

    Uttrakhand: पैसों के लालच में मामा भांजा ने की बुजुर्ग की हत्या, दोनों गिरफ्तार

    अभियुक्तों के कब्जे से मृतक के खाते से निकाले गये 04 लाख 80 हजार रूपये नगद, चैक, एफ०डी० व अन्य सामान किया बरामद।

    अभियुक्तों द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति के खाते में पडी 25 लाख की रकम को हडपने के लिये रची थी हत्या की साजिश।साजिश के तहत बुजुर्ग व्यक्ति को ईलाज के बहाने देवबंद ले जाकर की थी उसकी हत्या।

    हत्या के बाद शव को देवबंद की नहर में दिया था फेंक।घटना के बाद बुजुर्ग व्यक्ति के सिम को अपने मोबाइल में डालकर बनाई यू0पी0आई0 आईडी, बुजुर्ग के खाते से अब तक अपने खाते में किये 13 लाख रूपये ट्रांसफर।

    ख़बर विस्तार से

    देहरादून। जल्दी पैसा कमाने के लालच में मामा-भांजे की जोड़ी ने खनन विभाग से सेवानिवृत्त बुजुर्ग की हत्या कर उनकी 25 लाख की जमा पूंजी हड़पने की साजिश रची। रायपुर पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को देहरादून और सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के मुताबिक, 68 वर्षीय बुजुर्ग जगदीश मूल रूप से रायबरेली (उत्तर प्रदेश) के निवासी थे और देहरादून में किराए पर रहते थे। आरोपियों में से मोहित त्यागी (भांजा) ई-रिक्शा चालक है, जिसकी मुलाकात चार साल पहले बुजुर्ग से हुई थी। धीरे-धीरे उसने बुजुर्ग से नजदीकियां बढ़ाईं और उनकी आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी जुटाई।मोहित ने अपने मामा प्रवीण त्यागी को इस साजिश में शामिल किया और बुजुर्ग को इलाज के बहाने देवबंद (सहारनपुर) ले गया। वहां उन्होंने रस्सी से गला घोंटकर बुजुर्ग की हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया। हत्या के बाद आरोपियों ने बुजुर्ग का सिम कार्ड निकालकर अपने मोबाइल में डाल लिया और उनके बैंक खाते से 13 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए।पुलिस ने आरोपी मोहित त्यागी को देहरादून से और प्रवीण त्यागी को सहारनपुर से गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 4.8 लाख रुपये नकद, 3.5 लाख रुपये का चेक, 5 लाख की एफडी और मृतक का सिम कार्ड बरामद किया गया।

    पूछताछ में अभियुक्त मोहित त्यागी द्वारा बताया गया कि वह मूल रूप से देवबन्द सहारनपुर उ0प्र0 का रहने वाला है तथा वर्तमान में पुष्प विहार गुजरोंवाली चौक, थाना रायपुर देहरादून में किराये पर रह रहा है तथा रायपुर से गुजरोंवाली क्षेत्र में ई-रिक्शा चलाने का कार्य करता है। अभियुक्त की मुलाकात 04 वर्ष पूर्व मृतक जगदीश से गुजरोवाला चौक पर हुई थी, जो मूल रूप से रायबरेली उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। मृतक जगदीश अक्सर पूरे दिन गुजरोवाला चौक पर बैठे रहते थे तथा अभियुक्त वहीं पर सवारी का इंतजार करता था। अक्सर मुलाकात होने के कारण दोनो के बीच अच्छी जान पहचान हो गयी थी तथा मृतक जगदीश अपनी सारी बातें अभियुक्त से साझा करते थे। मृतक से आपसी बातचीत के दौरान अभियुक्त को मृतक जगदीश के अविवाहित होने तथा उनके आगे पीछे किसी के न होने की जानकारी प्राप्त हुई। साथ ही मृतक का अपने रिश्तेदारों से भी ज्यादा सम्पर्क न होना उसके संज्ञान में आया। मृतक जगदीश को मुँह का कैंसर था, जिस कारण वो हमेशा अपने मुंह पर मास्क लगाकर रखते थे तथा मृतक द्वारा अभियुक्त को अपने मुंह के कैंसर के कारण परेशान रहने तथा काफी इलाज के बाद भी बीमारी के ठीक न होने की बात बताई गई थी। इसके अतिरिक्त मृतक के देहरादून में खनन विभाग से सेवानिवृत्त होने तथा उसके खाते में 24 से 25 लाख रू0 जमा होने की जानकारी मृतक द्वारा आपसी बातचीत के दौरान अभियुक्त को दी गयी थी।जिस पर अभियुक्त ने मृतक जगदीश के खाते से पैसे निकालने की योजना बनाई तथा योजना में सहारनपुर के रहने वाले अपने मामा प्रवीण त्यागी को काफी पैसा मिलने का लालच देते हुए शामिल कर लिया। योजना के मुताबिक अभियुक्त मोहित द्वारा मृतक जगदीश को देवबंद में कैंसर के एक अच्छे डाक्टर के होने तथा उसके इलाज से उनकी बीमारी को जड से खतम होने के बारे में बताते हुए उन्हें सहारनपुर चलने के लिये राजी किया गया। योजना के मुताबिक अभियुक्त मोहित दिनांक: 04-02-25 को मृतक जगदीश को अपनी सेन्ट्रो कार से अपने मामा के घर देवबंद ले गया जहां अगले दिन दोनो अभियुक्तों द्वारा मृतक जगदीश की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी तथा मृतक के शव को अपनी कार की डिग्गी में डालकर 07-08 कि०मी० आगे अम्भेटा देवबंद की नहर में फेंक दिया तथा मृतक का की पैड वाला मोबाइल फोन तथा उसके आधार कार्ड की फोटो अपने पास रख ली। घटना के बाद अभियुक्त मोहित अपने मामा को देवबंद में छोडकर वापस देहरादून आ गया, जहां उसने मृतक के फोन से सिम निकालकर उसे अपने फोन में डाल दिया तथा उसके आधार कार्ड से लिंक कर उसकी एक यू0पी0आई0 आई0डी0 तथा अपने मोबाइल पर फोन पे एप्लीकेशन को एक्टिवेट कर उसके माध्यम से कई बार ट्रांजेक्शन करते हुए करीब 13 लाख रू0 अपने खाते में ट्रांसफर कर लिये। उक्त पैसों में से कुछ पैसे अभियुक्त द्वारा अपने मामा को नगद तथा कुछ पैसों की उसके नाम पर एफ0डी0 की गयी थी।

    गिरफ्तार अभियुक्तगण :-1– मोहित त्यागी पुत्र महावीर सिंह उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम देवबन्द शूगर मिल के पास थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उ0प्र0 , हाल निवासी नरेश गली न0 06 पुष्प विहार गुजरोंवाली चौक, थाना रायपुर देहरादून 2– प्रवीण कुमार त्यागी उर्फ पारूल पुत्र स्व0 रमेश चन्द उम्र- 55 वर्ष निवासी ग्राम लखनौती थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर हाल निवासी ग्राम नूरपुर शुगर मिल के पास थाना देवबन्द, जनपद सहारनुपर (उ०प्र०)

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *