अल्मोड़ा – विराट कोहली ने अहमदाबाद में हो रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक जड़ा है. प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने तीन साल से ज्यादा समय के बाद अपने बल्ले से टेस्ट मैच में शतक निकला है. सेंचुरी के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं, ज्यादातर फैंस इसे विराट पर कैंची धाम वाले नीम करौली बाबा (Neem Karoli Baba) का आशीर्वाद बता रहे हैं. दरअसल पिछले साल नवंबर में वह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ कैंची धाम आए थे और बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद मांगा था.विराट कोहली ने 23 नवंबर 2019 में टेस्ट मैच में आखिरी सेंचुरी लगाई थी. कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में विराट के बल्ले से शतक निकला था. अब 3 साल 3 महीने और 17 दिन के इंतजार के बाद विराट ने टेस्ट मैच में शतक लगाया है.यह उनका टेस्ट क्रिकेट में 28वां शतक है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह 7 बार तीन अंकों के स्कोर तक पहुंचे हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 75वां शतक जड़ा है. विराट ने 241 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया है.
विराट कोहली की वापसी का श्रेय अनुष्का शर्मा ने नीम करौली बाबा को दिया है. अफगानिस्तान के खिलाफ शतक के बाद अनुष्का ने नीम करौली महाराज की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. पिछले कुछ वक्त से विराट कोहली क्रिकेट से वक्त निकालकर मंदिरों के दर्शन को पहुंच रहे हैं. वह वृंदावन, हरिद्वार व उज्जैन स्थित महाकाल के दर्शन करने भी पहुंचे थे. ऐसे में एक बार फिर विराट ने शतक जड़ा है, जिसे फैंस आस्था से भी जोड़कर देख रहे हैं. बता दें कि पिछले साल नवंबर में विराट कोहली अपने परिवार के साथ नैनीताल जिले के भवाली में स्थित कैंची धाम आए थे. नीम करौली बाबा के दर्शन करने के बाद उन्होंने कुछ दिन मुक्तेश्वर में गुजारे थे. इसी साल जनवरी में भी वह परिवार के साथ वृंदावन स्थित नीम करौली बाबा के आश्रम पहुंचे थे. विराट ने स्वामी दयानंद की समाधि पर मत्था टेक धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया था. जिसके बाद उन्होंने संतों को भोजन भी कराया. उनका यह दौरा भी गोपनीय था. जनवरी में ही वह ऋषिकेश में मुनि की रेती स्थित स्वामी दयानंद आश्रम भी पहुंचे थे.
