मौसम विभाग ने कल से 20 अप्रैल तक प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है। राज्य के कई जिलों में 19 अप्रैल को भारी से बहुत भारी बरसात होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

राज्य के पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, उत्तरकाशी तथा रुद्रप्रयाग जनपदों में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है साथ ही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा ओलावृष्टि होने की संभावना है। 18 और 20 अप्रैल को येलो अलर्ट के तहत चेतावनी जारी करते हुए मौसम विभाग ने कहा है कि कहीं कहीं बिजली गिरने से जान माल की हानि हो सकती है साथ ही ओलावृष्टि बगीचों, बागान और खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा सकता है। वहीं आज शाम व रात के समय कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ बादल छाए रहने की संभावना है।
