अल्मोड़ा उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के पहाड़ के विकास के लिए चौखुटिया में हवाई पट्टी बनाने के बयान की निंदा की है। उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत जी पहाड़ की बेहद उपजाऊ, सिंचित भूमि पर हवाई पट्टी बनाना चाहते हैं। यदि ऐसा हुआ तो इस इलाके के हजारों लोग दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर हो जाएंगे। उपपा अध्यक्ष ने कहा कि त्रिवेंद्र रावत जी को बताना चाहिए कि उन्हें वायुसेना की हवाई पट्टी बनाने के लिए सबसे उपजाऊ कृषि भूमि ही क्यों चाहिए?
उपपा अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि चौखुटिया मासी की ओर झलां हाट का क्षेत्र अत्यधिक उपजाऊ व संपन्न क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि हवाई अड्डा बनाने के लिए ऐसे बहुत से क्षेत्र हैं जहां कम उपजाऊ भूमि पर्याप्त मात्रा में है जिसमें लोगों को बिना उजाड़े विकास की संभावनाएं हैं पर त्रिवेंद्र रावत जी को ऐसे क्षेत्र दिखाई नहीं देते हैं।
उपपा ने कहा कि त्रिवेंद्र रावत जी ही वो मुख्यमंत्री है जिन्होंने पर्वतीय क्षेत्रों में खेती को चौपट करने, भू माफियाओं को पनाह देने के लिए कृषि भूमि की असीमित खरीद का कानून बनाया था जिसके कारण आज पर्वतीय क्षेत्रों में जमीनों की लूट मची है।
उपपा ने कहा कि त्रिवेंद्र रावत व उत्तराखंड की सरकारों में शामिल लोगों को पहाड़ों व हिमालय के विनाश की चिंता है तो उन्हें लद्दाख क्षेत्र में अपने संसाधनों, विकास के लिए चिंतित सोनम वांगचुक के नेतृत्व में चल रहे आंदोलन से कुछ सीखने की जरूरत है।
