World Environment Day 2025: पर्यावरण दिवस से लेकर हरेला पर्व तक चलेगा पौधरोपण कार्यक्रम World Environment Day 2025: Plantation program will run from Environment Day to Harela festival
अल्मोड़ा, 26 मई 2025 (सूचना विभाग) विश्व पर्यावरण दिवस जनपद अल्मोड़ा में 5 जून से 25 जुलाई तक जनपद स्तर पर चलेगा वृहद वृक्षारोपण एव मतदाता जागरूकता अभियान।
अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में पौधारोपण अभियान को शुरू किए जाने एवं मतदाता जागरूकता अभियान के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप अल्मोड़ा दिवेश शाशनी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि 5 जून को पर्यावरण दिवस से लेकर जुलाई माह में हरेला पर्व के अंत तक पूरे उत्तराखंड में 2 लाख पौधा रोपण का लक्ष्य रखा गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर बी वी आर सी पुरुषोत्तम के निर्देशन एवं अगुवाई मैं प्रकृति संरक्षण के इस यज्ञ में निर्वाचन विभाग भी एक कदम उठाने जा रहा है । उक्त कार्यक्रम में जनपद अल्मोड़ा के समस्त पोलिंग बूथ पर पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण के साथ ही निर्वाचन में भागीदारी का संदेश इस अभियान के माध्यम से जनपद के समस्त मतदाताओं को दिया जाएगा। वृक्षारोपण कार्यक्रम के समय 30% नए मतदाता 30% बुजुर्ग मतदाता एवं 30% महिला मतदाताओं तथा 10% अन्य मतदाताओं द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जाएगा।
प्रथम चरण में 5 जून से लेकर 20 जुलाई तक पौधारोपण किया जाएगा तथा द्वितीय चरण में 25 जुलाई को प्रदेश भर में एक साथ 9:00 बजे से 11:00 के मध्य एक लाख पौधों का रोपण किया जाएगा।
5 जून को पौधारोपण अभियान के अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय तहसील कार्यालय ई वी एम वेयर हाउस में पौधा रोपण किया जाएगा। पौधे के प्रति संबंधित व्यक्ति का आत्मीय रिश्ता जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए पौधारोपण के दौरान मतदाता जागरूकता शपथ तथा पौधे की रक्षा की शपथ भी दिलाई जाएगी। अभियान को वृहद रूप देने के लिए मतदाता अपने घर के आंगन एवं खेतों में भी पौधारोपण कर इसकी फोटो जिला निर्वाचन कार्यालय को भेज सकते हैं। बी एल ओ समय-समय पर मतदाता बूथ पर जाकर पौधों की निगरानी करेंगे।
जिन विद्यालयों में मतदान केंद्र हैं उन्हें विद्यालय में पौधों की देखभाल विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रधानाध्यापक तथा संबंधित शिक्षक करेंगे। जो व्यक्ति पौधा लगाएगा उसे उसे पौधे की देखभाल की जिम्मेदारी भी लेनी होगी पौधारोपण के दौरान एक शपथ पत्र भी उनसे भरवाया जाएगा।मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को इस अभियान को सफल बनाने के लिए निर्देशित किया कि जिसको जो दायित्व सौंपा गया है, वह उसका निर्वहन करे।बैठक में जिला विकास अधिकारी संतोष कुमार पंत डी पी आर एस गुंज्याल जिला कार्यक्रम अधिकारी पीतांबर प्रसाद जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी जिला उद्यान निरीक्षक किशन सिंह बिष्ट जिला सामान्यक स्वीप विनोद कुमार राठौर बिपिन चंद्र जोशी डॉक्टर विद्या कर्नाटक चंद्रशेखर के साथ-साथ सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और तहसीलदारों द्वारा ऑनलाइन माध्यम से मीटिंग मैं प्रतिभाग किया गया जिला सूचना अधिकारी अल्मोड़ा।