योग गुरु आनंद राम ने मनाई करुणा और सेवा की दीपावली
हर वर्ष की तरह इस बार भी योग गुरु आनंद राम ने दीपावली को केवल अपने लिए नहीं, बल्कि जरूरतमंदों के जीवन में भी प्रकाश फैलाकर मनाया।
उन्होंने अपने आस पास के कई गरीब परिवारों को राशन, मिठाई और पूजा सामग्री वितरित की। साथ ही गौ माताओं को पौष्टिक आहार तथा गरीब बच्चों को पटाखे देकर उनके चेहरों पर मुस्कान लाई।
आनंद राम का मानना है कि – यदि हर गाँव से कुछ लोग भी निर्धनों का सहारा बन जाएँ, तो समाज का कोई भी व्यक्ति दुखी या वंचित नहीं रहेगा।
योग गुरु होने के नाते उनके इस पुनीत कार्य में अमेरिका से उनके छात्र कपिल गुप्ता और उनकी पत्नी ऋचा ने भी सहयोग किया।
आनंद राम समय-समय पर गरीब बेटियों की शादी, जरूरतमंदों के इलाज, निर्धन बच्चों की शिक्षा, गौ सेवा और प्रकृति की सेवा जैसे अनेक सामाजिक कार्यों में योगदान देते रहे हैं।
उनकी यह “करुणा की दीपावली” समाज के लिए प्रेरणा बन गई है। 🪔

