ऋषिकेश – धर्मनगरी हरिद्वार से सटे योग नगरी ऋषिकेश में भी कई साधु संत रहते हैं. इनमें से कई बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं हरिद्वार एक धर्म नगरी और तीर्थ नगरी है, जहां हजारों की तादात में साधु-संत मंदिरों, आश्रमों और अखाड़ों में निवास करते हैं. देशी लोगों के अलावा विदेशी भी इनके कायल हैं. चलिए आपको एक ऐसे ही एक संत के बारे में बताते हैं जो ऋषिकेश में भी रहते हैं, और अपनी फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हुए अब तक कई विदेशियों को मुर्गा बना चुके हैं.
स्कूलों में छात्रों को मुर्गा बनते हुए बहुत बार देखा और सुना होगा, लेकिन कभी एक संत के द्वारा विदेशियों को मुर्गा बनाते हुए नहीं सुना होगा. योग नगरी ऋषिकेश के योगी चंद्रकांत ने कई बार विदेशियों को मुर्गा बनाया हैं. इतना ही नहीं उन्होंने विदेशियों को उनके देश में जाकर भी कई बार मुर्गा बनाया है।
योग नगरी ऋषिकेश के संत योगी चंद्रकांत विदेशियों को मुर्गा उनके फायदे के लिए बनाते हैं. हम ऐसा इसीलिए कह रहे है की योगी चंद्रकांत देश -विदेश में रहने वाले लोगों को योग सिखाते हैं. मुर्गा बनना कोई सजा नहीं बल्कि शरीर को स्वस्थ रखने का महत्वपूर्ण आसन है, जिसे करने से बहुत से फायदे होते हैं. मुर्गासन करने से आंखो की रोशनी बढ़ती है तो पूरे शरीर में रक्त संचार से बीमारियां शरीर के दूर रहती हैं.