अल्मोड़ा पुलिस के “33वां सड़क सुरक्षा सप्ताह” (स्वच्छता पखवाड़ा) के तहत चौथे दिन के कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देश में जनपद पुलिस द्वारा 33वीं सड़क सुरक्षा सप्ताह (स्वच्छता पखवारा) के तहत दिनांक- 11.01.2023 से दिनांक- 17.01.2023 तक प्रत्येक दिन प्रस्तावित योजना के अनुसार कार्रवाई कर सड़क सुरक्षा सप्ताह को सफल बनाने के लिए कार्यवाही की जा रही है।
14 जनवरी 2023 सड़क सुरक्षा सप्ताह (स्वास्थ्य पखवाड़ा) के चौथे दिन की गतिविधियां-
थाना द्वाराहाट
थानाध्यक्ष द्वाराहाट राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा मुख्य चौराहा द्वाराहाट में स्थानीय टैक्सी यूनियन, व्यापार मण्डल के सदस्यों/पदाधिकारियों एवं मौजूद स्थानीय लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हुए यातायात नियमों की जानकारी दी गई। सभी को *गुड सेमेरिटन योजना के बारे में बताकर सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने हेतु प्रेरित किया गया*, साथ ही इस अवसर पर उपस्थित लोगों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई और सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी से सम्बन्धित पोस्टर/पम्प्लेट भी वितरित किये गये तथा इस अवसर पर मौजूद लोगों को उत्तराखंड पुलिस एप में उपलब्ध फीचर ट्रैफिक आई की भी जानकारी दी गई।
थाना चौखुटिया
थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ महन्त द्वारा ग्राम भटकोट में शहीद उम्मीद सिंह नेगी मैदान में मैमोरियल वालीबॉल प्रतियोगिता में उपस्थित खिलाड़ियों तथा अन्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी। नाबालिग बच्चों को गाड़ी न देने तथा दो पहिया वाहन में हेलमेट पहनने, ओवर स्पीड/रैश ड्राइविंग नहीं करने व सीट बेल्ट लगाने आदि के संबंध में भी जानकारी देकर जागरूक किया गया तथा सड़क सुरक्षा शपथ दिलायी गयी, सीनियर सिटिजन के माध्यम से यातायात जागरूकता संदेश दिया गया।
थाना दन्या
थानाध्यक्ष दन्या सुशील कुमार द्वारा टी०आर०सी० दन्या में स्थानीय टैक्सी यूनियन, व्यापार मण्डल पदाधिकारियों/सदस्यों, पत्रकार बंधुओ एवं मौजूद स्थानीय लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हुए यातायात नियमों/कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई और *सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने के लिए उन्हें प्रेरित किया गया*, साथ ही सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी से सम्बन्धित पम्प्लेट भी वितरित किये गये व सीनियर सिटिजन के माध्यम से यातायात जागरूकता संदेश दिया गया।
इस अवसर पर निम्न गुड सेमेरिटन को पुरूस्कृत किया गया
1- भास्कर पाण्डेय, निवासी खेती दन्या।
2- चन्दन, निवासी ग्राम सिद्धि थाना दन्या।
3- करन पाठक निवासी ग्राम चौड़ा, दन्या।
4- बसंत जोशी, निवासी ग्राम टकोली, थाना दन्या।
5- अतुल बिष्ट, निवासी ध्याड़ी, दन्या।
थाना लमगडा
लमगड़ा पुलिस द्वारा राजस्व क्षेत्र से पुलिस क्षेत्र में सम्मिलित हुए ग्राम उनयूडा गाँव के ग्राम प्रधान, बीडीसी मेम्बर व अन्य ग्रामीण लोगों के साथ मीटिंग कर उत्तराखंड पुलिस एप,उत्तराखंड ट्रैफिक आई के संबंध में जानकारी दी गयी तथा यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी।
थाना सोमेश्वर
सोमेश्वर पुलिस द्वारा कस्बा सोमेश्वर में क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों, पत्रकारों एवं व्यापारियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर यातायात नियमों की जानकारी देकर पालन करने व सुदृढ़ यातायात व्यवस्था बनाने में सहयोग की अपील की गयी।
यातायात पुलिस
यातायात निरीक्षक गणेश सिंह हरड़िया के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी। नाबालिग बच्चों को गाड़ी न देने तथा दो पहिया वाहन में हेलमेट पहनने, ओवर स्पीड/रैश ड्राइविंग नहीं करने व सीट बेल्ट लगाने आदि के संबंध में भी जानकारी देकर जागरूक किया गया, पंपलेट/पोस्टर/डायरी आदि बांटी गई




