• Sat. Nov 15th, 2025

    अपडेट: हल्द्वानी से अल्मोड़ा आ रही केमू बस दुर्घटना में एक महिला की मौत, राहत और बचाव का काम जारी..

    कार को बचाने के प्रयास में पलटी केमू बस के ताजा अपडेट के अनुसार दुर्घटना में एक महिला की मौत हुई है। बस के नीचे हल्द्वानी निवासी मुन्नी बेलवाल (55) पत्नी मोहनचंद बेलवाल दबी रह गई। सीएचसी गरमपानी में चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल पंतनगर निवासी आकांक्षा यादव, ज्योलिकोट निवासी नमन बिष्ट तथा रुद्रपुर निवासी पूजा धामी को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया। हल्द्वानी निवासी विक्की, हैदराबाद निवासी डी बलराज, ज्योलीकोट निवासी संजू, हल्द्वानी निवासी दीपा देवी, तथा नैनीपुल निवासी त्रिलोक सिंह व चंदन सिंह का सीएससी में ही उपचार किया गया।
    राहत और बचाव का काम जारी
    गौरतलब है कि हल्द्वानी से अल्मोड़ा आ रही केमू बस चमड़िया के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। सामने से आ रही कार को बचाने के प्रयास में केमू बस सड़क पर पलट गयी। इस दौरान यात्रियों में चीख पुकार मच गयी। स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव का काम शुरू किया है। स्थानीय लोग यात्रियों को बाहर निकालने में जुटे हैं। फिलहाल पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी है। और राहत और बचाव का काम किया जा रहा है।
    बस में 22 से 23 लोग सवार थे
    दोपहर हल्द्वानी से अल्मोड़ा आ रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हल्द्वानी से निकली बस अल्मोड़ा के शीतलाखेत आ रही थी। चमड़िया के पास दुर्घटना हुई बस में कई यात्रियों के घायल होने की संभावना बताई जा रही है। पुलिस कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक बस में 22 से 23 लोग यात्रा कर रहे हैं। बस अल्मोड़ा की ओर जा रही थी। दुर्घटना के बाद पुलिस, एसडीआरएफ और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों का रेस्क्यू किया।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *