अल्मोड़ा – उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की राजस्व उप निरीक्षक ( पटवारी एवं लेखपाल) की आज हुई परीक्षा के लिए जनपद में 47 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमे 10203 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस परीक्षा में 6770 परीक्षार्थी शामिल हुए तथा 3433 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
All type of Computer Works and All Types of govt application etc work