• Fri. Nov 7th, 2025

    बियरशिबा विद्यालय के तीन छात्र-छात्राओं का इंस्पायर अवार्ड हेतु चयन

     

    अल्मोड़ा – बीयरशिबा विद्यालय अल्मोड़ा के छात्र प्रज्जवल बिष्ट कक्षा-दसवीं, छात्रा संचिता भाकुनी कक्षा दसवीं एवं भाविनी जोशी कक्षा सातवीं का चयन इंस्पायर अवार्ड के लिए हुआ है।

    विद्यालय प्रबंधन निरूपमा तलवार एवं तिलक राज तलवार ने बच्चों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

    विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती नीमा थापा, विद्यालय कोऑिडनेटर दीपका विन तथा समस्त स्टाफ ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *