• Mon. Dec 1st, 2025

    सुबह सवेरे: देश दुनिया की बड़ी हलचल

    📍वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे ( विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस)

    ✳️ निर्वाचन आयोग ने प्रचार के दौरान राजनीतिक दलों और उनके स्‍टार प्रचारकों को संयम बरतने और मर्यादित भाषा का इस्‍तेमाल करने की सलाह दी।
    ✳️ कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने भगवान बजरंग बली की तुलना बजरंगदल से करके धार्मिक भावनाएं आहत की हैं और उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।

    ✳️भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण UIDAI ने आधार में दर्ज मोबाइल नम्‍बर और ई-मेल आई डी पुष्टि करने की अनुमति दी है। प्रधिकरण ने कहा ऐसी शिकायतें मिली थीं कि निवासियों को आधार में दर्ज मोबाइल नम्‍बर और आई डी के बारे में उन्‍हें स्‍पष्‍ट जानकारी नहीं है।

    ✳️हॉलीवुड के टीवी और सिनेमा राइटर्स मंगलवार को हड़ताल पर चले गए। कई बड़े स्टूडियो से वेतन से जुड़े मुद्दे पर बात नहीं बनने के कारण उन्होंने ये फ़ैसला लिया है।
    ✳️ सुप्रीम कोर्ट ने फ़िल्म ‘द केरला स्टोरी’ की रिलीज़ पर रोक लगाने की अपील वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया।

    ✳️ सडक परिवहन विभाग ने फास्ट टैग प्रणाली के माध्यम से दैनिक 193 करोड रुपये से अधिक टोल संग्रह कर एक नया कीर्तिमान स्‍थापित किया है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने कहा कि पिछले महीने की 29 तारीख को एक दिन में एक करोड़ 16 लाख से अधिक का लेनदेन दर्ज किया गया।
    ✳️ सूडान में प्रतिद्वंद्वी सैन्‍य गुटों के बीच संघर्ष जारी है। अब तक तीन लाख 30 हजार से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं। खबरों के अनुसार सूडान के एक लाख से अधिक लोग सीमा पार करने की कोशिश कर रहे हैं।
    ✳️ भारतीय जनता पार्टी ने प्रतिबंधित संगठन पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया – पी एफ आई तुलना बजरंग दल से करने की कडी आलोचना की । कर्नाटक विधानसभा चुनाव के घोषणा-पत्र में कांग्रेस ने बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का वायदा किया है।✳️
    ✳️भारत में इस वर्ष अप्रैल में सर्वाधिक एक लाख 87 हजार करोड़ रुपये से अधिक का वस्तु और सेवा कर संग्रह हुआ।
    ✳️  ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में 4 से 5 मई के बीच यूथ-20 बैठक आयोजित की जाएगी।
    ✳️ इंदौर में आज सुबह बाणगंगा इलाके में एक अनियंत्रित क्रेन के नीचे आने से 4 लोगों के मृत्यु।
    ✳️ सूडान से बचाए गए लगभग 150 भारतीयों को अहमदाबाद हवाई अड्डे से बस के माध्यम से राजकोट लाया गया। घर वापस आने और अपने परिवारजन से मिलकर लोग भावुक हुए।
    ✳️ लंदन में बकिंघम पैलेस के बाहर संदिग्ध शॉटगन के कारतूस फेंके जाने के बाद एक नियंत्रित विस्फोट हुआ है जिसके बाद वहां से एक शख़्स को गिरफ़्तार किया गया।

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *