✳️ जम्मू-कश्मीर: बारामूला के करहामा कुंजर इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ जारी है।कल हुए आतंकी हमले में सुरक्षा बलों के 5 जवान वीर गति को प्राप्त हुए थे। सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी मार गिराया।
✳️ शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों ने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों के समाधान के बारे में बहुपक्षीय सहयोग पर चर्चा की।
✳️ मणिपुर पुलिस ने भीड़ की हिंसा के दौरान सुरक्षाकर्मियों से हथियार छीनने वाले लोगों को चेतावनी दी है और कहा है कि अगर संबंधित अधिकारी को हथियार वापस कर दिए जाएं तो उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।
✳️ ताशकंद में एशिया कप विश्व रैकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट चरण-दो में भारतीय तीरंदाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच स्वर्ण, पांच रजत और दो कांस्य पदक जीते।
✳️ ऑपरेशन कावेरी के तहत करीब 3800 भारतीयों को सूडान से निकाला गया है। सूडान में भारतीय दूतावास ने कहा कि पोर्ट सूडान में अब कोई भारतीय नहीं है जो वहां से वापसी का इच्छुक है।
✳️ ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में प्रथम स्थान पाया। दोहा के कतर स्पोर्ट्स क्लब में हुई प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा ने पहले ही प्रयास में 88.67 मीटर दूर भाला फेंका। चेक गणराज्य के जैकब वडलेज्च ने दूसरा स्थान पाया।
✳️ ब्रिटेन में किंग चार्ल्स तृतीय की आज ताजपोशी होगी ब्रिटेन में पिछले 70 साल में ये पहला राज्याभिषेक होगा।
✳️ जो बाइडन ने भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक नीरा टंडन को अपना घरेलू नीति सलाहकार बनाया।
✳️ पाकिस्तान के बल्लेबाज़ बाबर आज़म एक दिवसीय क्रिकेट में सबसे तेजी से 5,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
✳️ दिल्ली हाई कोर्ट ने गूगल को आदेश दिया है कि वे यूट्यूब से ‘कैच’ मसाले समेत अन्य मसाला ब्रांड्स में गाय का गोबर होने और गोमूत्र होने का आरोप लगाकर इसे ‘बदनाम’ करने वाले वीडियो हटाएं।