बदलता मौसम बार बार चारधाम यात्रा को प्रभावित कर रहा है। चारधामों में हो रही बर्फबारी और मौसम अलर्ट को देखते हुए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से केदारनाथ धाम के लिए ऑनलाइन और भौतिक पंजीकरण पर रोक की अवधि बढ़ा दी गई है।
जानकारी के अनुसार यह रोक आगामी 15 मई तक बढ़ा दी गई है। साथ ही ऋषिकेश स्थित यात्री पंजीकरण केंद्र में बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के ही पंजीकरण किए जा रहे हैं।वहीं, आज दोपहर बाद मौसम बदला और चारों धामों में बर्फबारी शुरू हो गई। वहीं, यमुनोत्री धाम में ओलावृष्टि भी हुई। इसके साथ ही धामों में ठंड बढ़ गई है। इसके साथ ही उच्च हिमालय क्षेत्र सहित चारधाम में पिछले कुछ दिनों से बर्फबारी हो रही है।
गौरतलब हो कि चारधाम यात्रा प्रशासन संगठन की ओर से पहले 30 अप्रैल तक केदारनाथ धाम के पंजीकरण पर रोक लगाई गई थी। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए यह रोक तीन मई और उसके बाद आठ मई तक बढ़ा दी गई थी।
All type of Computer Works and All Types of govt application etc work