अल्मोड़ा नगर के सरकार की आली निवासी प्रसून जोशी ने जे०ई० एडवांस 2023 की परीक्षा में सफलता हासिल की है। नगर के बियरशिवा स्कूल से वर्ष 2022 में इंण्टर मीडिएट परीक्षा 93 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने के पश्चात् अपने अथक प्रयास से प्रसून द्वारा उक्त परीक्षा उत्तीर्ण कर बड़ी सफलता हासिल की है।
तहसील चौखुटिया के मूल निवासी प्रसून के पिता गणेश चन्द्र कुमयाँ वर्तमान में राजकीय महिला पालीटेक्निक, अल्मोड़ा में एक राजपत्रित अधिकारी के रूप में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं तथा इनकी माता लीला कुमयॉ गृहणी हैं।
बचपन से ही मेघावी रहे प्रसून द्वारा उक्त सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा बियरशिवा स्कूल के स्टाफ को दिया है जिनके मार्गदर्शन में वे इस मुकाम पर पहुँचे हैं ।
प्रसून की इस सफलता पर विद्यालय की चेयर पर्सन श्रीमती निरुपमा भट्ट तलवार, प्रबंधक तिलक राज तलवार, सचिव निरूपेंद्र तलवार, विद्यालय की प्रधानाचार्या नीमा थापा, कोऑर्डिनेटर दीपिका विल्सन व समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
