• Tue. Jul 8th, 2025

    अल्मोड़ा: दो महीने बाद पकड़ में आया चोर, घर में की थी नकदी व सामान चोरी, गिरफ्तार

    नगदी व अन्य सामान चोरी करने वाले 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

    7 अप्रैल 2023 को मासी, चौखुटिया निवासी दयासागर ने थाना चौखुटिया में तहरीर दी थी कि उनके घर से अनुपस्थिति के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात्रि के समय घर के गेट व दरवाजे का ताला तोड़कर लगभग 45,000 रुपए व अन्य सामान की चोरी की गई हैं। जिस पर थाना चौखुटिया में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध तत्काल एफआईआर पंजीकृत की गयी।

    चौखुटिया पुलिस द्वारा घटना के अनावरण व संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे।

    राम चन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सीओ रानीखेत व थानाध्यक्ष चौखुटिया को चोरी की घटना का शीघ्र अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।

    सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा के उचित पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष चौखुटिया अवनीश कुमार के नेतृत्व में चौखुटिया पुलिस द्वारा चोरी के अनावरण व घटना में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु ठोस सुरागरसी-पतारसी व सूचना संकलन कर सर्विलांस सेल की सहायता से अथक प्रयासों के उपरांत दिनांक 21 जून 2023 को चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त भुवन जोशी उर्फ राजू को भटकोट चौखुटिया से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के 1500 रुपए व चोरी की घटना में प्रयुक्त हेक्शा ब्लेड व पेचकस बरामद करते हुए पंजीकृत अभियोग में आवश्यक कार्यवाही की गई। चोरी की राशि के संबंध में पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि शेष राशि उसने खर्च कर दी है।

    गिरफ्तार अभियुक्त भुवन जोशी उर्फ राजू जिसकी उम्र-22 वर्ष है ग्राम धुधलिया महर ,थाना चौखुटिया जिला अल्मोड़ा का रहने वाला है।

    पुलिस टीम
    .उ0नि0 बृजमोहन भट्ट, प्रभारी चौकी मासी

    • हेड कानि0 प्रदीप रौतेला,थाना चौखुटिया
      03.कानि0 नवीन गोस्वामी, थाना चौखुटिया
      04.कानि0 इंदर कुमार, साइबर सेल अल्मोड़ा
      05.कानि0 बलवंत प्रसाद, साईबर सेल अल्मोड़ा
    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *