राज्यपा गुरमीत सिंह ने मंगलवार को देहरादून स्थित राजभवन में प्रदेश के सभी निजी विश्वविद्यालयों को एक प्लेटफॉर्म पर जोड़ने के लिये मोबाइल ऐप ‘‘यूनिसँगम’’ का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि निजी विश्वविद्यालय शिक्षा के उन्नयन के क्षेत्र में बेहतर काम कर रहे हैं और राज्य के विकास व प्रगति में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की जरूरत पर जोर देते हुये राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय को र्स्टाटअप, पेटेंट और शोधपत्रों के प्रकाशन पर जोर देना होगा।
