• Tue. Dec 2nd, 2025

    सभी निवासियों को सहयोग करने का दिया आमंत्रण

    ग्रीन हिल्स संस्था के द्वारा बल्ढौटी गधेरे के रिचार्ज जोन 3 एवं 4 में आठ जुलाई से लगातार वृक्षारोपण किया जा रहा है| यह क्षेत्र आयकर विभाग के पास से उदयशंकर अकादमी के पीछे तक जाता है| अभी तक विभिन्न प्रजातियों बांज , उतीस, शहतूत, सुरइ , रीठा, सिल्वर ओक , वितैन, मेहल, पदम्, मणिपुरी बांज, बोटल ब्रश आदि के ३२०० पौधों का रोपण किया जा चुका है| ग्रीन हिल्स संस्था की सचिव डा वसुधा पन्त के द्वारा अल्मोड़ा के समस्त निवासियों से पौधारोपण में डिजिटल प्लेटफोर्म के माध्यम से सहयोग करने के लिए आमंत्रित किया गया था जिसमें लगातार लोग अपना श्रमदान दे रहे है|

    5000 पौधारोपण का उद्देश्य

    इनमें से मुख्यतया आदित्य पांडेजी,चन्दन बिष्ट, जयमित्र बिष्ट, मनोज गुप्ता, दीप्ती तिवारी, अमन, रुद्राक्ष, जयेश, प्रणव, भूपेन्द्र वाल्दिया आदि का सहयोग वर्णनीय है| कई लोगों ने जो अभी तक नहीं आ पाए हैं आगे भी इसमें प्रतिभाग करने की इच्छा जाहिर की है| फिलहाल 5000 पौधारोपण का उद्देश्य है|
    पिछले वर्ष रिचार्ज ज़ोन 1 एवं २ में पौधारोपण किया गया था| आग एवं जानवरों से उनकी सुरक्षा करी गई एवं गर्मी की स्तिथि में पानी का भी प्रभंधा किआ गया| इस कारण 90 प्रतिशत पौधे जीवित हैं जो बहुत बड़ी उपलब्धि है|

    डा सुधा पंत ने बताया अभी भी जहाँ पर पौधारोपण किया जा रहा है उनकी सुरक्षा के लिए तार बाड़ लगाई जा रही है| हम लोगों से अप्पेल करते हैं कुछ वर्षों के लिए अपने जानवरों को तार बाड़ के अन्दर न जाने दें| यह प्लान्टेशन आने वाली पीढ़ी के लिए है मिलकर इसकी सुरक्षा करें|

    प्रेषक
    डा वसुधा पन्त

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *