• Mon. Dec 1st, 2025

    अल्मोड़ा: बच्चों में विकसित होती अच्छी आदतों से खुश हुए अभिभावक

    राजकीय प्राथमिक विद्यालय चुराड़ी में आयोजित हुई बैठक, बच्चों को बांटी निशुल्क ड्रेस

    अल्मोड़ा। ताकुला विकासखंड स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय चुराड़ी में अभिभावकों, ग्राम प्रथान, बीटीसी मैम्बर व आंगनबाड़ी स्टाफ की मीटिंग की गई। इस दौरान स्कूल के बच्चों को गणवेश व स्टेशनरी
    का निशुल्क वितरण भी किया गया। साथ ही रिया बिष्ट के जन्म दिन पर विशेष भोज का आयोजन भी किया गया।
    इस अवसर एसएमसी अध्यक्ष ममता बिष्ट, ग्राम प्रधान विमला देवी और बीटीसी मैम्बर बबीता ने विद्यालय में बढ़ती छात्र संख्या पर खुशी व्यक्त करते हुए विद्यालय स्टाफ की तारीफ की। वहीं अभिभावकों ने बच्चों में विकसित होती अच्छी आदतों के लिए खूब प्रशंसा की।

    अभिभावकों ने आभार व्यक्त किया

    इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक नवीन चन्द्र जोशी ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि इस विद्यालय में हर वर्ष गणवेश , स्कूल बैग , जूते और सप्ताह में दो बार दूध के साथ एमडीएम की योजनाओं को सुचारू रूप से चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में डा. अमृता सिंह पशु चिकित्सक बच्चों को अपनी तरफ से कॉपियां और पेन वितरित किए। अभिभावकों ने उनका आभार व्यक्त किया।

    मौजूद रहें


    कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएमसी अध्यक्ष ममता बिष्ट ने और संचालन सहायकत अध्यापक रेखा राणा ने किया।
    इस दौरान हेमा बिष्ट, आशा निष्ट (आगनवाडी कार्यकत्री), ग्राम प्रधान विमला देवी, बीटीसी बबीता, पूर्व प्रधान कविता बिष्ट, भोजनमाता गीता देवी, मुकेश नेगी, दीपा बिष्ट, अर्जुन सिंह, प्रभा देवी, दीपा देवी समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *