केंद्रीय ट्रेड यूनियनों एवं राष्ट्रीय फेडरेशन के आह्वान पर मोदी गद्दी छोड़ो महापड़ाव
अंग्रेजों भारत छोड़ो के ऐतिहासिक दिवस पर केंद्रीय ट्रेड यूनियनों एवं राष्ट्रीय फेडरेशन के आह्वान पर मोदी गद्दी छोड़ो महापड़ाव के अवसर पर आज 9 अगस्त 2023 को स्थानीय गांधी पार्क चौहान पाटा अल्मोड़ा में विभिन्न जन संगठनों द्वारा केंद्र सरकार की मजदूर एवं किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ धरने का आयोजन किया गया।

धरना सभा में वक्ताओं ने बोलते हुए कहा कि संयुक्त ट्रेड यूनियन की मांगों जैसे श्रम संहिता रद्द करो सरकारी क्षेत्र का निजीकरण बंद करो न्यूनतम मजदूरी 26000 लागू करो ,सभी को नियमित रोजगार दो ,योजना कर्मचारियों को पक्का किया जाए ,मनरेगा में 200 दिन का रोजगार ₹600 दैनिक मजदूरी दो ,मनरेगा निर्माण, बीआरओ का श्रमिक कल्याण बोर्ड में पंजीकरण करो ,मजदूरों को आवास व निशुल्क इलाज दो सामाजिक व खाद्य सुरक्षा की गारंटी दो ठेका मजदूरों को नियमित करो आदि मांगों के साथ धरना दिया।
ट्रेड यूनियनों की मांगों के समर्थन में बोलते हुए धरना स्थल पर वक्ताओं ने स्थानीय मांगों को लेते हुए राज्य सरकार से अपील की कि उत्तराखंड में जमीनों के अवैध बिक्री पर रोक लगाई जाए तथा भू माफियाओं को राज्य में जमीन की खरीद-फरोख्त से रोका जाए वक्ताओं ने कहा कि मजदूरों की एकता बनाने में सबसे बड़ी बाधक सांप्रदायिकता है। जिस पर रोक लगानी होगी। जिसके लिए मजदूरों को सचेत रहना होगा।
धरने में ट्रेड यूनियन के आशा कार्य करती ,विजय लक्ष्मी आनंदी मेहरा नीमा जोशी ममता भट्ट ममता भट्ट भगवती आर्य दया आर्या किरण आर्या दया आर्य किरण वर्मा देवकी बिष्ट आदि मौजूद रहे !धरने को समर्थन देते हुए उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के पीसी तिवारी आनंदी वर्मा राजू गिरी नारायण राम अधिवक्ता जीवन चंद जी सी जनवादी महिला समिति की सुनीता पांडे जया पांडे जनवादी नौजवान सभा के युसूफ तिवारी डॉक्टर सुशील तिवारी आदि ने अपने विचार रखे तथा धरना में शीला देवी पान सिंह बोरा दीपेश पांडे हर्ष लाल पुष्प देवी गोपाल राम गोपाल राम ललित राम राजेश पंथ गोविंद सिंह हरीगोविंद सिंह किशन सिंह आदि मौजूद रहे।
जारीकर्ता : आर पी जोशी जिला सचिव सी. आई .टी यू .जिला अल्मोड़ा ( c.i.t.u)
